यूपी में रेलवे ट्रैक पर रखा था 6 मीटर लंबा सरिया, इमरजेंसी ब्रेक लगाते-लगाते जा फंसा इंजन में
पिछले कुछ महीनों में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर आपत्तिजनक चीजें मिलने की कई घटनाएं हुई हैं. इसी बीच यूपी में एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर आपत्तिजनक चीज बरामद हुई है.
पिछले कुछ महीनों में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर आपत्तिजनक चीजें मिलने की कई घटनाएं हुई हैं. इसी बीच यूपी में एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर आपत्तिजनक चीज बरामद हुई है. इस बार यूपी के ललितपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया मिला है. इस सरिए की वजह से एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन लोको पायलट की समझदारी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) लगाकर ट्रेन को रोका. हालांकि, जब तक ब्रेक लग पाती, तब तक लोहे का सरिया इंजन के नीचे आ चुका था. ट्रेन रुकने तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा सरिया पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन में जाकर फंस गया. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. इस मामले में ललितपुर के जखौरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
ऐसे पता चला सरिए का
गेट संख्या 333-सी के ड्यूटी पर तैनान गेट मैन ने ट्रेन को पास कराते समय 4 अक्टूबर रात 7.54 बजे गेट से 100 मीटर पहले ही कुछ अजीब देखा. उन्होंने देखा कि पातालकोट एक्सप्रेस के पहिये से अचानक चिंगारियां उठने लगीं. ये देखते ही तुरंत स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने इसके बारे में तत्काल लोको पायलट को सूचित किया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सूचना पाते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और मामले की जांच करने नीचे उतरे. उन्होंने पाया कि करीब 20 मिलीमीटर मोटा और 6 मीटर लंबा सरिया इंजन में फंसा है. चालक ने उस सरिए को बाहर निकाला और ट्रेन आगे बढ़ सकी. पुलिस के पास दर्ज कराई कई एफआईआर में कहा गया है कि किसी अज्ञात शख्स ने ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के मकसद से ऐसा किया था, जिसकी जांच करने का आग्रह किया गया है.
11:47 AM IST