Tamil Nadu Train Accident: हादसे में घायलों की संख्या हुई 19, दो ट्रेनों की टक्कर से लग गई थी आग, बदला 8 ट्रेनों का रास्ता
इस टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कम से कम दो डिब्बों- 2एसी और पार्सल वैन में आग लगने की खबर है. इस रेल दुर्घटना में अब तक 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
Train Accident: तमिलनाडु के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) शुक्रवार रात 8.50 बजे भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में ट्रेन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कम से कम दो डिब्बों- 2एसी और पार्सल वैन में आग लगने की खबर है. इस रेल दुर्घटना में अब तक 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू हो गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन के रेल वार रूम में मौजूद रहते हुए पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही वह बचाव कार्य की जानकारी लेते रहे और जरूरत के मुताबिक कदम उठाते रहे. रेल मंत्री ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के आदेश भी दिए.
अश्विनी वैष्णव ने अस्पताल में घायल यात्रियों के जल्द से जल्द उपचार के लिए व्यवस्था करने के लिए भी कहा. उन्होंने घटनास्थल पर जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के निर्देश भी दिए. साथ ही साउथ जोन के रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहने को कहा गया, ताकि किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर एक्शन लेने में देरी ना हो.
16 घंटों तक चल सकता है रीस्टोरेशन का काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने घटनास्थल का जायजा लिया है. पूरी रेस्टोरेशन प्रकिया करने में करीब 16 घंटे लगने की उम्मीद है. हादसे के कारण चेन्नई - दिल्ली, चेन्नई- कोलकाता और चेन्नई- हैदराबाद रूट प्रभावित हुए हैं. रेलवे फिलहाल रूट के रेस्टोरेशन प्रकिया में लगा है, क्योंकि बहुत ट्रेन को डाइवर्ट नहीं किया जा सकता. त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ भी बहुत ज्यादा है. अन्य रूटस पर भी ट्रेनों का दबाव है. इसी के चलते रीस्टोरेशन प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल रीस्टोरेशन प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है.
राहुल गांधी बोले- सरकार कब जागेगी?
मैसूर-दरभंगा ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है, "मैसूर-दरभंगा ट्रेन हासदा बिल्कुल बालासोर हादसे जैसा है, जिसमें एक यात्री ट्रेन खड़ी हुई मालगाड़ी से जा भिड़ी थी. कई हादसों में बहुत सारे लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सीख नहीं ली गई है. भरोसा सबसे ऊपर होता है. सरकार के जागने से पहले आखिर कितने परिवारों को अपनी जान गंवानी होगी?"
The Mysuru-Darbhanga train accident mirrors the horrific Balasore accident—a passenger train colliding with a stationary goods train.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2024
Despite many lives lost in numerous accidents, no lessons are learned. Accountability starts at the top. How many more families must be… https://t.co/ggCGlgCXOE
इस घटना की वजह से कई ट्रेनों का रास्ता बदला
ट्रेन एक्सिडेंट के चलते 8 ट्रेनों का रास्ता भी बदलना पड़ा. ये रही उन ट्रेनों की लिस्ट, जिनका रास्ता बदला है.
12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
12-13 डिब्बे पटरी से उतरे
दक्षिण पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इस घटना में कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी घायल यात्रियों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही बंद है. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जाया गया और उन्हें मुफ्त भोजन/पानी/नाश्ता सहित दरभंगा/अन्य गंतव्यों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक नई ट्रेन तैयार की गई. जानकारी के अनुसार सुबह 4.45 बजे एक स्पेशल यात्री ट्रेन संख्या 12578 से सभी यात्रियों को चेन्नई से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है.
जांच के लिए बनाई खास कमेटी
रेलवे ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. इस एक्सिडेंट की एक हादसा या साजिश दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि रेलवे NIA को भी जांच के लिए कह सकता है. CRS भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और एक्सीडेंट की जांच शुरू कर दी गई है.
घटनास्थल पर मच गई अफरा-तफरी
12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस रात 8:27 बजे पोननेरी स्टेशन के बाद लगभग 109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. कवारापेट्टई होम सिग्नल पर आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दी गई. ट्रेन के कर्मचारियों ने तेज झटका महसूस किया और ट्रेन ने लूप लाइन में प्रवेश किया. इसके बाद यात्री ट्रेन वहां रुकी हुई (स्थिर) मालगाड़ी से टकरा गई और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक सभी यात्रियों को चेन्नई से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके शहर तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, रेलवे ने इस घटना पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर -06274-8102918840, दरभंगा के लिए हेल्पलाइन नंबर-06272-8210335395, दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर-9031069105 और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 7525039558 है.
10:26 AM IST