दिल्ली में कोहरे के कारण 130 फ्लाइट्स लेट, 5 कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई.
दिल्ली में कोहरे के कारण 130 फ्लाइट्स लेट, 5 कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली में कोहरे के कारण 130 फ्लाइट्स लेट, 5 कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Flight Delayed Due to Fog: खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के कारण करीब 130 फ्लाइट्स देरी से चल रही है. IGI एयरपोर्ट से 108 डिपार्चर देरी से चल रही है. वहीं 5 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. वहीं, दिल्ली आने वाली 30 फ्लाइट देरी से चल रही और 4 कैंसिल है. मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी की समस्या काफी बढ़ गई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई. आईएमडी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था.
#WATCH | Thick fog at Delhi airport, flight operations affected pic.twitter.com/ek1DqTyFdu
— ANI (@ANI) January 30, 2024
दिल्ली क्षेत्र में देरी से पहुंचने वाली कई ट्रेनें काफी लेट है.
1. ट्रेन नंबर 12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 1 घंटे लेट है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
2. ट्रेन नंबर 12273 हावड़ा-नई दिल्ली डोरोंथो 04.20 घंटे लेट है.
3. ट्रेन नंबर 12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 06.00 घंटे लेट है.
4. ट्रेन नंबर 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 05.00 घंटे लेट है.
5. ट्रेन नंबर 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.20 घंटे लेट है.
6. ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 06.30 घंटे लेट है.
7. ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल 04.00 घंटे देरी से चल रही है.
8.ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 03.00 घंटे लेट है.
9. ट्रेन नंबर 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02.30 घंटे देरी से चल रही है.
10. ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.00 घंटे लेट है.
11. ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 06.30 घंटे देरी से चल रही है.
12. ट्रेन नंबर 12155 रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 05.30 घंटे देरी से चल रही है.
13. ट्रेन नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 01.00 घंटे लेट है.
14. ट्रेन नंबर 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल 03.00 घंटे लेट है.
15. ट्रेन नंबर 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01.10 घंटे लेट है.
16. ट्रेन नंबर 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी 06.30 घंटे लेट है.
17. ट्रेन नंबर 22485 नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस 01.50 घंटे लेट है.
18. ट्रेन नंबर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी 01.50 घंटे लेट है.
19. ट्रेन नंबर 22692 हजरत निजामुद्दीन- बेंगलुरु शहर 01.40 घंटे लेट लेट है.
#WATCH | Delhi: Passengers at New Delhi Railway Station face difficulties as some trains are running off-schedule due to bad weather.
— ANI (@ANI) January 30, 2024
(Visuals shot at 6:30 am) pic.twitter.com/M5NN2FobFP
कई ट्रेनें और फ्लाइट लेट
इससे पहले, रविवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों पर कोल्ड डे और घना कोहरा छाया रहा, जिससे उड़ानें, ट्रेनें और परिवहन के अन्य साधनों में देरी हुई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को खराब मौसम के कारण कई उड़ानों में देरी हुई. घने कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें देरी से चलीं. आईएमडी के अनुसार, रविवार सुबह 5.30 बजे उत्तर प्रदेश में "बहुत घने" कोहरे की स्थिति दर्ज की गई. अयोध्या में आगामी पांच दिनों के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 'हल्के कोहरे' के साथ 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
10:42 AM IST