निवेश के लिए ये फंड हैं महिलाओं के लिए मुनाफे का सौदा, एक्सपर्ट्स ने बता दी काम की बात
Women Investment Tips: म्यूचुअल फंड में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है. फिर भी एक बड़ा तबका ऐसा भी है, जो आज भी बैंक अकाउंट या FD में पैसा रखता है. ऐसे में आज समझेंगे कि निवेश को लेकर महिलाओं में क्या ट्रेंड है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Women Investment Tips: म्यूचुअल फंड में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है. फिर भी एक बड़ा तबका ऐसा भी है, जो आज भी बैंक अकाउंट या FD में पैसा रखता है. ऐसे में आज समझेंगे कि निवेश को लेकर महिलाओं में क्या ट्रेंड है और महिलाएं कहा निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमा सकती है. कुछ खास तरह की स्कीम भी हैं, जो सिर्फ महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसके लिए हमारे साथ होंगी फिनफिक्स की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी और LXME की फाउंडर प्रीति राठी.
महिलाएं और मनी मैनेजमेंट
- भारत में जनसंख्या का 48% महिलाएं
- महिलाएं का GDP में केवल 17% योगदान-वर्ल्ड बैंक
- भारत में वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी 21%
- अमेरिका में 46% महिलाएं वर्क फोर्स का हिस्सा
निवेश में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2023
महिलाओं को कहां निवेश करना पसंद?
FD, PPF, गोल्ड या म्यूचुअल फंड?#MoneyGuru में देखिए
'महिलाओं को निवेश पसंद है...'@rainaswati @PrableenBajpai @PritiRathiGupta #Investment #Women
https://t.co/pYR84lVHO3
महिलाओं का MF निवेश
- म्यूचुअल फंड में बढ़ रही है महिला निवेशकों की संख्या
- दिसंबर 2022 से अबतक सबसे ज्यादा महिला निवेशक
- बाजार में दिसंबर'22 तक 74.49 लाख महिला निवेशक जुड़ीं
- 25-35 उम्र की महिलाओं ने बढ़चढ़कर किया MF निवेश
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
महिलाओं को निवेश पसंद है!
साल महिला निवेशक
दिसंबर 2019 46.98 लाख
दिसंबर 2020 49.54 लाख
दिसंबर 2021 63.84 लाख
दिसंबर 2022 74.49 लाख
कितनी महिला निवेशक?
उम्र दिसंबर 22 दिसंबर 21 दिसंबर 20
18-24 2.81 लाख 1.64 लाख 79,649
25-35 20 लाख 15.50 लाख 9.83 लाख
36-45 17.44 लाख 15 लाख 12.28 लाख
45+ 28.45 लाख 26.12 लाख 22.85 लाख
महिलाओं की फाइनेंशियल प्लानिंग क्यों जरूरी?
- महिलाओं की उम्र पुरुषों से लंबी होती है
- महिलाओं-पुरुषों में बड़ा पे-गैप
- महिलाएं पारिवारिक कारणों से करियर ब्रेक लेती हैं
- महिला संबंधित बीमारियों की बढ़ती संख्या
फाइनेंशियल प्लानिंग में महिलाओं की गलतियां
- कम जोखिम वाले निवेश विकल्पों में ज्यादा निवेश
- FD,PPF,गोल्ड में सारी पूंजी लगा देना
- रिटायरमेंट प्लानिंग पर ध्यान नहीं देना
- सिर्फ 2% महिलाएं रिटायरमेंट प्लानिंग करती हैं
- LXME विमेन एंड मनी पावर रिपोर्ट'22 का सर्वे
- बिना बजट बनाए खर्च करना
- इंश्योरेंस और निवेश को एक समान समझना
महिलाओं के लिए फायदे की स्कीम
स्कीम ब्याज दर लॉक-इन
महिला सम्मान बचत पत्र 7.5% 2 साल
सुकन्या समृद्धि योजना 8% 21 साल
PPF 7.1% 15 साल
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2% 5 साल
यंग प्रोफेशनल महिलाएं कहां निवेश करें?
- इमरजेंसी का पैसा लिक्विड,अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में रखें
- पढ़ाई,वेकेशन,बिजनेस के लिए हाइब्रिड फंड,डेट फंड सही
- पोर्टफोलियो का कुछ हिस्सा इक्विटी फंड का रखें
- स्टॉक मार्केट में भी पोर्टफोलियो बना सकते हैं
- शेयर बाजार को समझकर फिर निवेश करें
- रिटायरमेंट लक्ष्य के लिए एक्टिव और पैसिव फंड लें
हाउसवाइफ का निवेश प्लान
- घर के आर्थिक फैसलों में भागीदारी रखें
- घर के बजट के साथ, निवेश भी करें
- छोटे नियमित निवेश से कर सकती हैं शुरूआत
- म्यूचुअल फंड में SIP है निवेश का अच्छा तरीका
- सोने के गहने खरीदने की जगह सोने में निवेश करें
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड,गोल्ड ETF में निवेश सही
सिंगल मदर के लिए स्कीम
- बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करें
- बच्चों के लिए LIC चाइल्ड प्लान,गारंटीड इनकम प्लान लें
- एकमुश्त निवेश BAF,कॉरपोरेट FD में करें
सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए स्कीम
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम निवेश का अच्छा विकल्प
- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश कर सकते हैं
- SWP से रेगुलर आय का बंदोबस्त कर सकते हैं
- पोर्टफोलियो में 70% डेट,30% इक्विटी रख सकते हैं
- ऑनलाइन निवेश,डिजिटल ट्रांसैक्शन,ऑनलाइन खरीदारी सीखें
महिलाओं के लिए इंश्योरेंस
- 58% महिलाओं के पास कोई इंश्योरेंस नहीं-LXME रिपोर्ट'22
- बेसिक हेल्थ प्लान खरीदें,उसमें जरूरी टॉप-अप करें
- महिलाओं के लिए भी टर्म प्लान लेना जरूरी
- आय का कम से कम 20 गुना टर्म प्लान लें
- कुछ गंभीर बीमारियों के लिए स्पेसिफिक हेल्थ राइडर लें
- हेल्थ राइडर जिसमें ब्रेस्ट कैंसर,यूट्रीन कैंसर आदि शामिल
महिलाओं के लिए निवेश के स्मार्ट टिप्स
- बजट का 50-30-20 रूल अपना सकते हैं
- 50% जरूरी खर्च के लिए रखें
- 30% सेविंग और निवेश करें
- 20% लाइफस्टाइल खर्चों के लिए रखें
- ऑनलाइन निवेश,इंटरनेट बैंकिंग सीखें
- कहां निवेश करना है,उसके लिए रिसर्च करें
- निवेश में टैक्स सेविंग और इंश्योरेंस को शामिल करें
- म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP करते रहें
- अपने निवेश को समय-समय पर मॉनिटर करते रहें
- अपनी आर्थिक समझ को बढ़ाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:17 PM IST