इंश्‍योरेंस आज के समय की जरूरत है, ये बात कोविड काल लोगों को अच्‍छी तरह से समझा दी है. लेकिन फिर भी ऐसे तमाम लोग हैं, जो इंश्‍योरेंस को फिजूल खर्च समझते हैं. लेकिन इंश्‍योरेंस कोई खर्च नहीं है, ये आपके और परिवार की सुरक्षा का जरिया है, जो इमरजेंसी की सिचुएशन में आपको काफी राहत दे सकता है. आइए आपको बताते हैं उन 5 इंश्‍योरेंस के बारे में जो आज के समय में हर किसी को जरूर खरीदने चाहिए.

Term Insurance

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर के मुखिया के लिए Term Insurance बहुत जरूरी है. टर्म इंश्‍योरेंस एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है जो सीमित अवधि के लिए निश्चित भुगतान दर पर कवरेज देती है. ऐसे में यदि बीमित व्‍यक्ति की मृ‍त्‍यु पॉलिसी की अवधि के दौरान हो जाए तो तो कवर की राशि नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त दी जाती है. इससे परिवार को वित्‍तीय सुरक्षा मिल जाती है. टर्म इंश्योरेंस में लाइफ इंश्योरेंस की तरह मैच्योरिटी रिटर्न नहीं मिलता है.

Health Insurance

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस आज के समय में हर किसी की जरूरत है. परिवार के हर एक शख्‍स के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस जरूर होना चाहिए. एक अच्‍छे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान में डॉक्‍टर की फीस, हॉस्पिटल में ए‍डमिट होने का खर्च, मेडिकल टेस्‍ट और सर्जरी वगैरह को शामिल किया जाता है.

Motor Insurance

अगर आपके पास कार, बाइक या कोई अन्‍य व्‍हीकल है तो आपको थर्ड पार्टी बीमा के साथ कम्प्रेहैन्सिव मोटर बीमा कवर जरूर लेना चाहिए. इस बीमा को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है.

Accident Insurance

समय का कुछ पता नहीं होता. कब, कौन व्‍यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाए, ये कोई नहीं जानता. इसके लिए सरकार की तरफ से भी Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana चलाई जाती है. अगर आप इसके दायरे में आते हैं तो इस बीमा पॉलिसी के तहत 2 लाख रुपए तक का कवरेज ले सकते हैं. इसके लिए सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपए है. इसके अलावा आप अलग से भी दुर्घटना बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं. 

Home Insurance 

होम इंश्‍योरेंस आपके घर का इंश्‍योरेंस कवर है. तमाम लोग इसे फालतू खर्च समझते हैं, लेकिन ये मुश्किल समय में आपके लिए बहुत मददगार साबित होता है. इसमें आपके घर के साथ-साथ घरेलू सामान को होने वाले नुकसान को भी कवर कर दिया जाता है. ये बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को कई तरह के जोखिम और खतरों से बचाता है. इसमें आपकी कई तरह की पर्सनल प्रॉपर्टी कवर होती है जैसे कि इलेक्ट्रिक उपकरण, कंप्यूटर, टेलीविजन सेट, फ्रिज, माइक्रोवेव, एयरकंडीशनर, फर्नीचर आदि शामिल होते हैं. इसके अलावा गहने आदि के नुकसान की भरपाई को भी शामिल किया जाता है.आजकल प्राकृतिक घटनाएं भी बढ़ी हैं. चोरी-चकारी भी बहुत होने लगी है. ऐसे में इस बीमा के जरिए आप आग, चोरी और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें