20 साल बाद कितनी होगी 50,00,000 रुपए की वैल्यू? कैलकुलेशन समझिए उसके बाद कीजिए निवेश की प्लानिंग
Inflation Calculator: अगर आज आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए 50,00,000 रुपए का बैंक बैलेंस जरूरी लगता है तो 20 साल बाद आपको कितने रुपए चाहिए होंगे. इस तरह कैलकुलेट करके अगर आप भविष्य के लिए निवेश करेंगे, तो कभी मात नहीं खाएंगे.
Inflation Calculator: आज के समय में लोग निवेश करने को लेकर तो काफी जागरुक हैं. भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए हर कोई अपनी-अपनी तरह से तमाम स्कीम्स में निवेश कर रहा है. लेकिन निवेश के मामले में अक्सर लोग महंगाई की कैलकुलेशन करना भूल जाते हैं. आज अगर आपको 50,00,000 रुपए बहुत ज्यादा लगते हैं, तो 10 साल या 20 साल बाद उसकी वैल्यू कितनी होगी, क्या इस बारे में आपने सोचा है? आज से 10 साल पहले एक चीज के लिए अगर आप 10 रुपए खर्च करते थे तो क्या अब भी वो चीज 10 रुपए की मिलेगी?
बिल्कुल नहीं. अगर आप आप अपने बच्चे की अच्छी शादी के लिए 20 लाख का खर्च जरूरी समझते हैं, तो आज से 20 साल बाद आपका काम 20 लाख से कहीं ज्यादा में पूरा होगा. इसका कारण है कि महंगाई बढ़ने से रुपए की वैल्यू घट जाती है. इस तरह से महंगाई का आकलन करके आपको अपने लिए सेविंग करने की प्लानिंग करनी चाहिए. इस हिसाब से अगर कैलकुलेट करके आप निवेश की योजना बनाते हैं तो कभी मात नहीं खाएंगे.
आज के 50,00,000 रुपए की वैल्यू 20 साल बाद कितनी होगी?
अगर आज आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए 50,00,000 रुपए का बैंक बैलेंस जरूरी लगता है तो 20 साल बाद आपको कितने रुपए चाहिए होंगे. मतलब 20 साल बाद 50 लाख की वैल्यू क्या होगी. ये कैलकुलेट करने के लिए आपको Inflation Calculator का इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा. आज के समय में महंगाई दर 4.83% चल रही है. लेकिन अगर आप इसे लॉन्ग टर्म के लिए 5% मानकर कैलकुलेट करें तो 1,32,66,489 रुपए यानी आज से 20 साल बाद आपको अपने फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए कम से कम 1 करोड़ 32 लाख रुपए के आसपास अमाउंट हर हाल में चाहिए होगा. अगर महंगाई दर बढ़ती है तो ये अमाउंट और भी ज्यादा होगा. इससे एक बात तो तय है कि 20 साल बाद करोड़ की वैल्यू घटकर लाखों के बराबर रह जाएगी.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कहां करें निवेश
इस तरह महंगाई को कैलकुलेट करके अगर आप निवेश करें तो आप अपने भविष्य को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि निवेश कहां करें. इस मामले में फाइनेंशियल एडवाइजर दीप्ति भार्गव कहती हैं कि उन जगहों पर ज्यादा से ज्यादा निवेश करें जिन स्कीम्स में महंगाई दर को मात देने की क्षमता हो. आज के समय में पीपीएफ, एफडी जैसी स्कीम आपकी रकम की सिक्योरिटी का भरोसा तो दे सकती हैं, लेकिन भविष्य के लिए महंगाई को मात शायद न कर पाएं.
इसके लिए SIP Mutual Funds, NPS जैसी स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद इन स्कीम्स में 10 से 12 फीसदी का औसत रिटर्न मिल जाता है और कंपाउंडिंग की मदद से तेजी से पैसा बढ़ता है. इन स्कीम्स की मदद से लॉन्ग टर्म में करोड़ों का फंड भी जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश कर सकते हैं. समय के साथ सोने की कीमत भी बढ़ रही है. ऐसे में इसमें किया गया निवेश महंगाई दर की बराबरी का रिटर्न तो आपको दे ही सकता है.
01:11 PM IST