क्या होता है Leave Travel Allowance और कैसे मिलता है इसका फायदा? 5 प्वाइंट्स में LTA का कॉन्सेप्ट क्लियर करें
Leave Travel Allowance: सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि लीव ट्रैवल अलाउंस का फायदा केवल डोमेस्टिक ट्रैवल के लिए उठाया जा सकता है. यह एक तरह का एग्जेम्पशन है. आइए जानते हैं LTA क्या होता है और टैक्स बचाने में यह कैसे उपयोगी होता है.
Leave Travel Allowance: लीव ट्रैवल अलाउंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया. उसने कहा कि देश के भीतर यात्रा पर ही एलटीए का लाभ उठाया जा सकता है. अगर कोई विदेश की यात्रा करता है तो वह इस यात्रा पर LTA क्लेम नहीं कर सकता है. अब जब यह मामला क्लियर हो गया है तो यह जानना जरूरी है कि आखिर लीव ट्रैवल अलाउंस क्या होता है और इसका फायदा किसे मिलता है और कितना मिलता है. आइए इस पूरे मामले को चार्टर्ड अकाउंटेंट और फाइनेंशियल प्लानर गरिमा बाजपेयी (CA Garima Bajpai) से विस्तार से समझते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इसे लीव ट्रैवल कंसेशन (Leave Travel Concession) के नाम से भी जाना जाता है.
लीव ट्रैवल अलाउंस पर टैक्स एग्जेम्पशन मिलता है
LTA एक तरह का अलाउंस होता है जिसे आपका एंप्लॉयर प्रोवाइड करता है. जब कोई एंप्लॉयी छुट्टी पर होता है और वह ट्रैवल करता है तो एंप्लॉयर ट्रैवल अलाउंस देता है. इस अलाउंस में एंप्लॉयी, स्पाउस यानी पति और पत्नी, बच्चे, डिपेंडेंट माता-पिता और सिबलिंग्स की यात्रा का खर्च शामिल होता है. लीव ट्रैवल अलाउंस एक एग्जेम्पशन है जिसका फायदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 10(5) के तहत मिलता है.
आपकी CTC से घट जाता है LTA अमाउंट
इनकम टैक्स एक्ट में एग्जेम्पशन का मतलब छूट होता है. एग्जेम्पशन अमाउंट एंप्लॉयी की CTC से कट जाता है. एक्सपर्ट ने कहा कि एग्जेम्पशन डिडक्शन से बिल्कुल अलग होता है. डिडक्शन क्लेम करना पड़ता है, जबकि एग्जेम्पशन की राशि आपकी सैलरी से घट जाती है. इसके बाद टैक्स का हिसाब किताब शुरू होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गरिमा बायपेयी ने कहा कि लीव ट्रैवल अलाउंस का फायदा उठाने के लिए कुछ कंडिशन हैं जिसे फॉलो करना जरूरी है.
1>> LTA का फायदा उठाने के लिए यात्रा करना जरूरी है. ट्रैवल संबंधी सारे बिल अपने पास रखें, क्योंकि इसे क्लेम करना पड़ता है.
2>> देश के भीतर की गई यात्रा पर ही LTA का लाभ उठाया जा सकता है. अगर कोई विदेश की यात्रा करता है तो वह लीव ट्रैवल अलाउंस क्लेम नहीं कर सकता है.
3>> एक्चुअल ट्रैवल कॉस्ट यानी प्लेन, ट्रेन और बस की यात्रा पर जो राशि खर्च की गई है, उसपर छूट प्राप्त की जा सकती है. खाने-पीने और लोकस कन्वीनिएंस पर किए गए खर्च पर एलटीए का लाभ नहीं मिलता है.
4>> लीव ट्रैवल अलाउंस का अधिकतम अमाउंट आपकी यात्रा पर किया गया खर्च या एंप्लॉयर की तरफ से जो लिमिट दी गई है, उसमें जो ज्यादा होगा. उदाहरण के तौर पर एंप्लॉयर ने 1 लाख का LTA दिया है और आपका खर्च 50 हजार रुपए का है तो एग्जेम्पशन केवल 50 हजार रुपए का मिलेगा. अगर आपका खर्च 1.2 लाख रुपए का है तो एग्जेम्पशन अमाउंट 1 लाख रुपए का होगा.
5>> अगर बस से यात्रा करते हैं तो डीलक्स क्लास का फायदा उठा सकते हैं. ट्रेन के लिए एयर कंडिशन फर्स्ट क्लास का फायदा उठाया जा सकता है. हवाई किराया इकोनॉमी क्लास का होना चाहिए. बिजनेस क्लास टिकट पर इसका फायदा नहीं मिलेगा.
कैसे मिलता है LTA का फायदा
Leave Travel Allowance का फायदा ब्लॉक पीरियड के आधार पर मिलता है. चार कैलेंडर वर्ष का एक ब्लॉक होता है जिसमें दो यात्रा पर इसका लाभ उठाया जा सकता है. वर्तमान में 2022-2025 का ब्लॉक पीरियड चल रहा है. यानी 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2025 के बीच की गई दो यात्रा पर LTA क्लेम किया जा सकता है. अगर पहले ब्लॉक का LTA बकाया है तो उसे कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है. हालांकि, अगले ब्लॉक के पहले साल में ही इसका फायदा उठाना होगा.
10:35 AM IST