Aadhaar Card Update: फ्री में अपडेट होता है बच्चों का आधार कार्ड, इन बातों का रखना होता है खास ध्यान
Aadhaar Card: में डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि आदि अपडेट कराने के लिए 50 रुपये की फीस लगती है. इसके अलावा अगर आप अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट्स और आयरिस अपडेट कराने के लिए 100 रुपये लगते हैं.
Aadhaar Card Update: फ्री में अपडेट होता है बच्चों का आधार कार्ड, इन बातों का रखना होता है खास ध्यान (UIDAI)
Aadhaar Card Update: फ्री में अपडेट होता है बच्चों का आधार कार्ड, इन बातों का रखना होता है खास ध्यान (UIDAI)
Aadhaar Card: देशभर में आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI ने देश के सभी नागरिकों से अपील की थी कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें. UIDAI ने कहा था कि जिन नागरिकों ने अपने आधार कार्ड को बीते 10 साल में एक बार फिर अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लेना चाहिए ताकि वे इसका पूरा लाभ उठा सकें. बताते चलें कि आधार कार्ड में डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि आदि अपडेट कराने के लिए 50 रुपये की फीस लगती है. इसके अलावा अगर आप अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट्स और आयरिस अपडेट कराने के लिए 100 रुपये लगते हैं.
5 और 15 साल की उम्र पर आधार कार्ड अपडेट कराना है अनिवार्य
बताते चलें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किए जाने वाले आधार कार्ड का रंग नीला होता है, जिसे बाल आधार कहा जाता है. बच्चों का आधार कार्ड दो बार अपडेट कराना अनिवार्य होता है. 5 साल और 15 साल की उम्र होने पर बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होता है. बताते चलें कि 5 साल और 15 साल की उम्र पर बच्चे का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कोई फीस नहीं लगती है. ये पूरी तरह से फ्री होता है.
#MandatoryBiometricUpdate
— Aadhaar (@UIDAI) November 18, 2022
Remember to update biometric in #Aadhaar data of your child attaining the age of 5 and 15 years.
This Mandatory biometric update for child is FREE OF COST. #MBU@GoI_MeitY @mygovindia @_DigitalIndia pic.twitter.com/AVS9ftxWAX
आधार कार्ड अपडेट रखने के फायदे
आधार कार्ड अपडेट रखने के कई फायदे हैं. अब जैसा कि आप जानते हैं कि आधार कार्ड के बिना हमारे कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. आधार कार्ड सिर्फ हमारी पहचान का ही नहीं बल्कि पते का भी प्रमाण होता है. मान लीजिए आपको किसी बैंक में खाता खुलवाना है तो आपको डॉक्यूमेंट्स के रूप में अपना आधार कार्ड भी देना होता है. बैंक खाते की डीटेल्स में आपका नाम, पता और जन्मतिथि वही दर्ज की जाएगी, जो आपके आधार कार्ड में मौजूद है. ऐसे में आपके आधार कार्ड में कोई भी गड़बड़ है तो बैंक खाते में भी वो डीटेल गलत हो जाएगी.
04:52 PM IST