e-Shram Card: यूपी में ई-श्रम कार्ड होल्डर्स के खाते में आ रहे हैं 1000 रुपये, इस तरह कर सकते हैं चेक
e-Shram Card: यूपी सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के कामगारों का आंकड़ा जुटाया है. दिसंबर अंत से ही श्रमिकों के खाते में पैसा जमा किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है
.
ये पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत जमा कराए जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
ये पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत जमा कराए जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
e-Shram Card: उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ई-श्रम कार्ड वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं, उनके खाते में यूपी सरकार की ओर से पैसे जमा कराए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे. अभी उनके खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं. अगर आपने भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था तो अपने अकाउंट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
खातों में जमा किए जा रहे हैं 1000 रुपये
राज्य सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के कामगारों का आंकड़ा जुटाया है. दिसंबर अंत से ही उनके अकाउंट में पैसा जमा किए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है. इनके खाते में 1000 रुपये डाले जा रहे हैं. ये पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत जमा कराए जा रहे हैं. इस योजना के तहत लोगों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इन मजदूरों को मिलेगा फायदा
ई-श्रम कार्ड का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है. इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं.
इन तरीकों से चेक करें स्टेटस
- खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें.
- पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर इसके बारे में पता करें.
- पासबुक की एंट्री कराकर भी पता लगा सकते हैं.
- मोबाइल पर गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट हैं तो बैंक का खाता चेक कर सकते हैं.
01:55 PM IST