फरवरी में 226 करोड़ Aadhaar आधारित ट्रांजैक्शन किए गए, 1 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़े
UIDAI ने कहा कि फरवरी महीने में आधार आधारित कुल 226 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए. इसमें मंथली आधार पर 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक किए गए.
UIDAI ने कहा कि फरवरी में आधार प्रमाणित लेनदेन (AEPS यानी Aadhaar Enabled Payment System) पिछले महीने की तुलना में 13 फीसदी से अधिक बढ़कर 226 करोड़ को पार कर गया. अकेले फरवरी में, 226.29 करोड़ आधार प्रमाणीकरण लेनदेन निष्पादित किए गए, जनवरी में यह 199.62 करोड़ था, यानी फरवरी में जनवरी की तुलना में 13 फीसदी से अधिक की वृद्धि. फरवरी 2023 के अंत तक कुल 9,255.57 करोड़ आधार प्रमाणीकरण लेनदेन निष्पादित किए गए हैं. जबकि अधिकांश प्रमाणीकरण लेनदेन संख्या उंगलियों के निशान का उपयोग करके किए गए, इसके बाद ओटीपी का उपयोग है.
10.97 मिलियन से अधिक मोबाइल नंबर आधार से जुड़े
फरवरी में 10.97 मिलियन से अधिक मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ा गया, जो पिछले महीने की तुलना में 93 फीसदी अधिक था. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार, जबकि 5.67 मिलियन मोबाइल नंबर निवासियों के आवेदन के बाद जोड़े गए थे, फरवरी में संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई.
UIDAI की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं
यह उछाल यूआईडीएआई के निरंतर प्रोत्साहन, सुविधा और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने, अपने मोबाइल नंबर को अपडेट रखने के लिए लोगों की इच्छा का संकेत है. आधार के उपयोग के लिए लगभग 1,700 केंद्रीय और राज्य सामाजिक कल्याण प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer) और सुशासन योजनाओं को अधिसूचित किया गया है.
26.79 करोड़ से अधिक e-KYC लेनदेन
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आधार पारदर्शी और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करके और व्यापार करने में आसानी में मदद करके बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं में बड़ा काम कर रहा है. फरवरी माह में 26.79 करोड़ से अधिक e-KYC लेनदेन किए गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:09 PM IST