ट्रांसजेंडर्स को केंद्र सरकार का तोहफा, आयुष्मान भारत योजना में शामिल करा सकेंगे नाम- मिलेंगी ये सुविधा
AY-PMJAY For Transgender: आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसजेंडर के एक परिवार को ₹5 लाख तक का कवरेज मिलता है. ₹5 लाख तक का इलाज भी मुफ्त होता है.
AY-PMJAY For Transgender: केंद्र सरकार (Central Government) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत ट्रांसजेंडर समाज को सौगात दी है. सरकार की आयुष्मान भारत योजना में आम आदमी की तरह ही अब ट्रांसजेंडर (Transgender) भी शामिल होंगे. वहीं सरकारी खर्च पर सेक्स चेंज सर्जरी भी करवा सकेंगे. आइए जानते हैं इस स्कीम में ट्रांसजेंडर क्या-क्या फायदा मिलने वाला है.
ट्रांसजेंडर्स के लिए अच्छी खबर
आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसजेंडर के एक परिवार को ₹5 लाख तक का कवरेज मिलता है. ₹5 लाख तक का इलाज भी मुफ्त होता है. ट्रांसजेंडरों को भी ये लाभ मिल सकेगा. इसको लेकर बुधवार को न्याय मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच एक MoU साइन किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ट्रांसजेंडरों के लिए इलाज कराने में काफी दिक्कतें आ रही थीं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक ये कदम उठाना जरुरी था, क्योंकि सहानुभूति से ज्यादा उन्हें अधिकार दिया जाना चाहिए.
🏳️🌈ट्रांसजेंडर समाज के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान!#AyushmanBharat योजना में अब #Transgender भी शामिल, सरकारी खर्च पर करवा सकेंगे सेक्स चेंज सर्जरी
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 25, 2022
इस योजना में एक परिवार को ₹5 लाख का कवरेज मिलता है. ₹5 लाख तक का इलाज भी मुफ्त होता है. ट्रांसजेंडरों को भी ये लाभ मिल सकेगा. pic.twitter.com/J2bPNN46V7
02:41 PM IST