HOME INSURANCE के क्या हैं फायदे, इंश्योरेंस लेते समय कैसे बचाए जा सकते हैं पैसे
अपना घर खरीदना सभी का ख्वाब होता है, लेकिन उसकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है. घर और उसमें रखे सामान की चोरी या किसी तरह की दुर्घटना चाहे वो प्राकृतिक आपदा हो या फिर आग लगने आदि से हुआ नुकसान, होम इंश्योरेंस में आपको इन सब नुकसानों के लिए कवर मिल जाता है.
होम इंश्योरेंस
होम इंश्योरेंस
चाहे आप अपार्टमेंट खरीद रहे हों या फिर घर बनवा रहे हों, घर और निजी सामान की रक्षा करना बेहद जरूरी है. होम इंश्योरेंस लेते समय ऐसी कुछ खास बातें हैं जिनको ध्यान में रख कर आप फायदा उठा सकते हैं.
बिना मीडिएटर लोन लेने पर फायदा
अगर आप ऑनलाइन मोड में लोन लेते हैं तो इसमें आपको फायदा होता है. क्योंकि यहां किसी तरह के मीडिएटर नहीं होते, तो आपका प्रीमियम कम होता है. ऑनलाइन मीडियम में आपका समय और मेहनत दोनों बचते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंप्रिहेंसिव पॉलिसी का चयन करें
वैसे तो आपको घर के लिए, घरेलु सामानों सभी के लिए अलग-अलग कवर दिया जाता है. लेकिन इन सब के बजाय आप को कंप्रिहेंसिव पॉलिसी का चयन करना चाहिए जिसमें आपको सभी तरह के नुकसान जैसे कि, बीमा आग, डकैती, आतंकवादी गतिविधि सभी के लिए कवर मिलता है.
ऐसे करें क्लेम
समय रहते नुकसान की भरपाई हो सके इसके लिए जरूरी है कि आपके सभी दस्तावेज एक जगह सुरक्षित रखे हों. ऐसा करने के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन ऐप की सहायता भी ले सकते हैं. लेकिन आपको अपने घर से संबंधी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट हमेशा संभाल कर रखना बेहद जरूरी है.
क्लेम करने से पहले आपको सभी जरूरी जानकारी होना चाहिए. इसके अलावा सभी बीमा कंपनी की समय सीमा भी अलग-अलग होती है. इसलिए जरूरी है कि आपको इसके बारे में पता हो, और आप समय रहते क्लेम फाइल कर पाएं. साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपके घर और पड़ोस में हुए बदलाव का असर भी आपके कवर पर पड़ता है. इसके हिसाब से प्रीमियम घट या बढ़ सकता है.
कैसे चुनें सही पॉलिसी
इसके लिए आप को अपनी जरूरतों का पता होना बेहद जरूरी है, और बेहतर जानकारी के लिए आप एजेंट से भी सलाह ले सकते हैं. आपके एजेंट आपकी स्थिति, घर और स्थान आदि की सही मायनों में परख कर आपके लिए बेस्ट पॉलिसी के बारे में जानकारी दे देंगे.
11:08 AM IST