बाढ़, भूकंप जैसी आपदाओं से हुआ घर को नुकसान तो भरपाई करेगा Home Insurance, जानिए क्यों जरूरी है ये?
होम इंश्योरेंस का मकसद मुश्किल समय में आपकी पूंजी को सुरक्षित करना है, ऐसे में ये सभी के लिए काफी काम का साबित हो सकता है. यहां जानिए होम इंश्योरेंस के फायदे, इसका प्रीमियम और ये कितनी तरह का होता है.
Home Insurance Benefits: होम लोन इंश्योरेंस को लेकर लोग काफी सजग हुए हैं. लेकिन होम इंश्योरेंस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं होती. ये आपके घर के प्रोटेक्शन के लिए होता है. लोग होम इंश्योरेंस को बहुत जरूरी नहीं समझते, लेकिन जिस तरह आजकल भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहे हैं, ऐसी स्थिति में होम इंश्योरेंस बहुत काम का हो सकता है. यहां जानिए होम इंश्योरेंस के तमाम फायदे और इससे जुड़ी अन्य जरूरी बातें.
2 तरह का होता है होम इंश्योरेंस
होम इंश्योरेंस दो तरह का होता है. एक घर का सुरक्षा कवर और दूसरा घर में रखे सामान का सुरक्षा कवर होता है. घर के इंश्योरेंस को स्ट्रक्चर इंश्योरेंस कवर (Structure Insurance Cover) कहा जाता है. घर को बाढ़, भूकंप, आग और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं या फिर चोरी, डकैती और दंगे जैसी वजहों से नुकसान पहुंचता है तो इस स्थिति में स्ट्रक्चर इंश्योरेंस मददगार होता है.
वहीं दूसरा होता है कंटेंट इंश्योरेंस (Content Insurance). ये घर में रखे सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, गहने और अन्य कीमती सामान को कवरेज देता है. अगर आप घर की सुरक्षा और घर में रखे सामान की सुरक्षा दोनों का कवरेज चाहते हैं तो कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस (Comprehensive Home Insurance) का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसमें दोनों का कवरेज एक साथ मिल जाएगा.
क्यों लेना चाहिए होम इंश्योरेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होम इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं है, लेकिन जिस तरह से देश के तमाम हिस्सों में बाढ़, भूकंप, लैंडस्लाइड की तमाम घटनाओं के मामले समय-समय पर सामने आते हैं, उसमें घरों को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस काफी काम का हो सकता है. लैंडस्लाइड का ताजा उदाहरण इन दिनों वायनाड का है. जिन जगहों पर प्राकृतिक आपदाओं का रिस्क ज्यादा है, उन जगहों पर होम इंश्योरेंस काफी मददगार हो सकता है. इसके अलावा इसमें आग, बिजली गिरने, चोरी, डकैती और दंगे जैसी स्थितियों को भी कवर किया जाता है. ऐसे में ये सभी के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. होम इंश्योरेंस का मकसद मुश्किल वक्त में आपकी पूंजी को सुरक्षित करना है.
कितना होता है प्रीमियम
किसी भी तरह के प्लान को चुनने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है कि आपकी जरूरत क्या है? जरूरत के हिसाब से ही किसी भी प्लान को चुनना चाहिए. अगर आप ये नहीं समझ पा रहे हैं तो आप इस मामले में वित्तीय जानकार या इंश्योरेंस एजेंट से भी सलाह ले सकते हैं. वे आपकी स्थिति, घर और स्थान आदि की सही मायनों में परख कर आपके लिए बेस्ट प्लान का सुझाव दे सकते हैं. आपकी जरूरत के हिसाब से इसका प्रीमियम निर्धारित किया जाता है.
07:00 AM IST