सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर: 1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए के निवेश पर कब और कितना मिलेगा रिटर्न?
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: आपकी बेटी जब 21 साल की होगी तब तक उसके लिए एक अच्छा खासा अमाउंट तैयार हो चुका होगा. अब जान लेते हैं अगर निवेश की रकम 1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए हो तो आपको मैच्योरिटी तक कितना मुनाफा होगा.
सालाना न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश करने की छूट है.
सालाना न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश करने की छूट है.
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: सुकन्या समृद्धि योजना में कोई भी भारतीय अपनी 10 वर्ष के कम उम्र की बेटी के लिए निवेश शुरू कर सकता है. स्कीम में फिलहाल 7.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. सालाना न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश करने की छूट है. स्कीम में बेटी के लिए 15 साल तक कंट्रीब्यूशन किया जा सकता है. मतलब 21 साल में ये स्कीम मैच्योर होती है. आप बेटी के जितनी कम उम्र होने पर निवेश शुरू करेंगे, उतनी जल्दी मैच्योरिटी की रकम को बेटी के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे.
जन्म के साथ ही शुरू करेंगे तो ज्यादा फायदा
अगर आप जन्म के साथ सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करना शुरू करते हैं, तो आपकी बेटी जब 21 साल की होगी तब तक उसके लिए एक अच्छा खासा अमाउंट तैयार हो चुका होगा. अब जान लेते हैं अगर निवेश की रकम 1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए हो तो आपको मैच्योरिटी तक कितना मुनाफा होगा.
1000 रुपए लगाए तो कितना मिलेगा?
अगर आप इस स्कीम में 1000 रुपए मंथली इन्वेस्ट करते हैं तो सालाना 12 हजार रुपए जमा होंगे. SSY कैलकुलेटर के मुताबिक, 15 साल में कुल 1,80,000 रुपए का निवेश होगा और 3,29,212 रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 5,09,212 रुपए मिलेंगे.
2000 रुपए लगाए तो कितना मिलेगा?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
अगर आप 2,000 रुपए महीना निवेश करते हैं तो सालाना 24,000 रुपए जमा होंगे. कुल निवेश 3,60,000 रुपए होगा और ब्याज से कमाई 6,58,425 रुपए होगी. मैच्योरिटी पर कुल रकम 10,18,425 रुपए होगी.
3000 रुपए लगाए तो कितना मिलेगा?
3000 रुपए महीने के हिसाब से कैलकुलेशन देखें तो सालाना 36,000 रुपए जमा होंगे. कुल निवेश 5,40,000 रुपए होगा. ब्याज से कमाई 9,87,637 रुपए होगी. मैच्योरिटी पर कुल 15,27,637 रुपए मिलेंगे.
4000 रुपए लगाए तो कितना मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में 4000 रुपए का निवेश करने पर सालाना 48,000 रुपए जमा होंगे. 15 साल में कुल 7,20,000 रुपए का निवेश होगा. ब्याज से कमाई 13,16,850 रुपए होगी. मैच्योरिटी पर बेटी के लिए कुल 20,36,850 रुपए का फंड तैयार होगा.
5000 रुपए लगाए तो कितना मिलेगा?
5000 रुपए मंथली निवेश करेंगे तो सालाना 60,000 रुपए का निवेश होगा. इस तरह 15 साल में कुल 9,00,000 रुपए का निवेश होगा. ब्याज से 16,46,062 रुपए की कमाई होगी. मैच्योरिटी पर 25,46,062 रुपए का बड़ा फंड तैयार हो जाएगा.
03:54 PM IST