मात्र 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं म्युचुअल फंडों में निवेश, मिलेगा मोटा रिटर्न
कुछ म्युचुअल फंड कंपनियों आपको 100 रुपये प्रति माह जितनी कम रकम जमा करने की भी सुविधा उपलब्ध कराती है. ICICI Prudential म्युचुअल फंड और रिलायंस म्युचुअल फंड आदि जैसी बड़ी कंपनियां यह सुविधा निवेशकों को उपलब्ध करा रही हैं.
म्युचुअल फंडों में हर महीने 100 रुपये जितनी छोटी राशि का भी कर सकते हैं निवेश (फाइल फोटो)
म्युचुअल फंडों में हर महीने 100 रुपये जितनी छोटी राशि का भी कर सकते हैं निवेश (फाइल फोटो)
लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए म्युचुअल फंडों से बेहतर माध्यम नहीं मिलेगा. आमतौर पर इसमें सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप हर महीने 500 रुपये जमा कर सकते हैं. हालांकि, कुछ म्युचुअल फंड कंपनियों आपको 100 रुपये प्रति माह जितनी कम रकम जमा करने की भी सुविधा उपलब्ध कराती है. ICICI Prudential म्युचुअल फंड और रिलायंस म्युचुअल फंड आदि जैसी बड़ी कंपनियां यह सुविधा निवेशकों को उपलब्ध करा रही हैं.
क्या है म्युचुअल फंड?
म्युचुअल फंड को आप इस तरह से देखिए कि जब आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं, तो आपके पास अलग-अलग चीजों या एक थाली को ऑर्डर करने का विकल्प होता है. फुल थाली को म्युचुअल फंड मानिए, जबकि अलग-अलग चीजों को स्टॉक, बॉन्ड आदि मानिए. थाली एक आसान विकल्प होती है क्योंकि यह समय बचाती है और पैसा भी.
म्युचुअल फंडों में जल्द निवेश करने से होगा बड़ा फायदा
जल्दी शुरुआत, फिर वो चाहे छोटी ही क्यों ना हो महत्वपूर्ण बात है और धीरे-धीरे अपनी आय की वृद्धि के साथ म्युचुअल फंड में अपने निवेश को बढ़ाना चाहिए. यह लंबी अवधि मे बेहतर रिटर्न की संभावनाओं को आपके लिए बेहतर करता है.
TRENDING NOW
SIP क्यों है बेहतर विकल्प
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप रेकरिंग डिपॉजिट की तरह ही म्युचुअल फंडों में निवेश करते हैं. यह एक अनुशासित निवेश होता है. कई म्युचुअल फंड कंपनियां अपने निवेशकों को उनके SIP योगदान को हर साल धीरे-धीरे बढ़ाने की अनुमति देते हैं, जिससे कि वार्षिक वेतन वृद्धि या आय वृद्धि को शामिल किया जा सके.
06:01 PM IST