बेटी के फ्यूचर को देना है Financial Cover? ये सरकारी स्कीम 21 की उम्र पर बना देगी 70 लाख की मालकिन
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप बेटी के नाम से सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं. 15 साल तक सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश करना होता है और 21 साल में ये मैच्योर हो जाती है.
अगर आप बेटी के पिता हैं और उसके फ्यूचर को लेकर परेशान रहते हैं, तो आपको छोटी उम्र से ही उसके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. आप जितनी जल्दी उसके लिए प्लानिंग करेंगे, उतनी ही जल्दी उसके लिए मोटा फंड जमा कर देंगे. बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) चलाती है.
इस स्कीम में आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप बेटी के नाम से सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं. 15 साल तक सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश करना होता है और 21 साल में ये मैच्योर हो जाती है. अगर आप बेटी के जन्म के साथ ही इस स्कीम में उसके नाम से निवेश शुरू कर दें तो 21 की उम्र पर बेटी को 70 लाख रुपए की मालकिन बना सकते हैं. जानिए कैसे-
बेटी के लिए ऐसे जुड़ेंगे 70 लाख
अगर आप बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको हर महीने निवेश के लिए 12,500 रुपए की बचत करनी होगी. 15 सालों में आप कुल 22,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.21 साल में मैच्योरिटी के समय इसमें ब्याज के तौर पर ही कुल 46,77,578 रुपए मिलेंगे. ऐसे में मैच्योरिटी पर बेटी को कुल 22,50,000 + 46,77,578 = 69,27,578 रुपए (करीब 70 लाख) मिलेंगे. अगर आप जन्म के साथ ही बेटी के नाम से इस अकाउंट में निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो 21 साल की उम्र पर वो करीब 70 लाख रुपए की मालकिन बन जाएगी.
2024 में शुरू किया निवेश तो कब मिलेगा पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप बेटी के नाम से साल 2024 में सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना शुरू कर देते हैं तो 2045 में ये स्कीम मैच्योर हो जाएगी यानी आपको इस स्कीम का पूरा पैसा 2024 तक मिल जाएगा. सुकन्या समृद्धि योजना का एक बड़ा बेनिफिट ये भी है कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत निवेशक टैक्स सेव कर सकते हैं. -SSY अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खुलवाया जा सकता है.
07:00 AM IST