Senior Citizen Pension Card: बुजुर्गों के लिए पेंशन एक बहुत जरूरी राहत बनकर सामने आती है, जिसका इंतजार उन्हें हमेशा रहता है, ताकि वह अपनी जरूरत के सामानों को इनसे खरीद सकें. सरकार को हमेशा इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि बुजुर्गों को आसानी से उनके पेंशन तक पहुंच हो सके. ऐसे में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक पेंशन कार्ड (Pension Card) जारी करेगी, ताकि बुजुर्गों और विकलांग लोगों के लिए पेंशन वितरण प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सके. 

बुजुर्गों को आसानी से मिले पेंशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतम ने अधिकारियों को पेंशन वितरण प्रोसेस में और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "बुजुर्ग और दिव्यांग लोग हर महीने सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि उन्हें समय पर पेंशन दी जाए ताकि वे आसानी से आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकें."

गौतम ने कहा, "दिल्ली सरकार जल्द ही बुजुर्गों और विकलांगों को पेंशन कार्ड (Pension Card) जारी करेगी. हम इसका खाका तैयार कर रहे हैं. नई प्रणाली से पेंशन (New Pension System) के वितरण की प्रक्रिया में आसानी होगी."

4 लाख बुजुर्गों को मिलती है पेंशन

दिल्ली में 4.52 लाख से अधिक बुजुर्गों को 2,500 रुपये महीने की पेंशन मिलती है. इसके साथ ही सरकार 1.14 लाख दिव्यांगजनों को भी मासिक पेंशन देती है. इन्हें भी सरकार ने 2,500 रुपये महीने की पेंशन मिलती है.