मिल गया ऐसा प्लान जो जिंदगीभर के लिए करेगा पेंशन का इंतजाम, 40 की उम्र से ले सकते हैं फायदा, मौज से कटेगा बुढ़ापा
Written By: सुचिता मिश्रा
Mon, Dec 09, 2024 10:33 AM IST
Pension Plan for Senior Citizens: आमतौर पर रिटायरमेंट की उम्र तक लोग एकमुश्त रिटायरमेंट फंड तो अपने लिए जोड़ लेते हैं, लेकिन रेगुलर इनकम का इंतजाम नहीं कर पाते. ऐसे में छोटे-मोटे काम के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन यहां हम आपको बताएंगे एक ऐसे प्लान के बारे में जो आपके लिए जिंदगीभर के लिए पेंशन का इंतजाम कर देगा. जानिए इसके बारे में.
1/6
जानिए क्या है ये पेंशन प्लान
एलआईसी के सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) के जरिए आप जिंदगीभर पेंशन का फायदा उठा सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. आप 40 की उम्र से ही पेंशन का फायदा ले सकते हैं. एलआईसी का सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है. आपको इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है.
2/6
सिर्फ एक बार जमा करना होगा प्रीमियम
इस स्कीम के तहत पॉलिसी खरीदते वक्त आपको केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. प्रीमियम के भुगतान के बाद से ही पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है और जितनी पेंशन पहली बार मिलती है, उतनी ही जीवनभर मिलती रहती है. अगर पॉलिसी खरीदने वाले की किसी कारण मृत्यु हो जाए तो उसकी जमा रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है.
TRENDING NOW
3/6
सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ प्लान
सरल पेंशन प्लान का फायदा दो तरह से लिया जा सकता है. पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ. सिंगल लाइफ में जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. मृत्यु के बाद नॉमिनी को निवेश की रकम लौटा दी जाएगी. वहीं जॉइंट लाइफ पति-पत्नी दोनों को कवर करता है. इसमें प्राइमरी पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक उसको पेंशन दी जाती है. मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है. दोनों की मृत्यु होने पर जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है.
4/6
मिनिमम 1000 रुपए पेंशन और अधिकतम की सीमा नहीं
5/6
40 से 80 साल तक कर सकते हैं निवेश
6/6