EPFO से ज्यादा से ज्यादा कितनी पेंशन ले सकते हैं आप? इस फॉर्मूले से करें कैलकुलेशन
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Dec 13, 2024 10:04 AM IST
EPFO Pension: अगर आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने EPFO में कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं तो आप रिटायरमेंट के लिए अच्छी खासी एकमुश्त रकम तो जमा कर ही सकते हैं, साथ ही अपने लिए पेंशन का इंतजाम भी कर सकते हैं. EPFO कर्मचारी पेंशन योजना यानी EPS के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराता है. हालांकि पेंशन को लेकर कुछ नियम हैं. जानिए EPFO से पेंशन लेने के लिए किन शर्तों को पूरा करना जरूरी है और आप ज्यादा से ज्यादा कितनी पेंशन ले सकते हैं.
1/6
पहले समझिए EPF और EPS में कितना होता है कॉन्ट्रीब्यूशन
ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की Basic+DA का 12 फीसदी अमाउंट हर महीने EPF में जमा होता है. इतना ही अमाउंट नियोक्ता/ कंपनी की ओर से भी जमा किया जाता है. लेकिन नियोक्ता/ कंपनी का हिस्सा दो हिस्सों में बंट जाता है. 8.33% कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) में और 3.67% हर महीने EPF में जाता है.
2/6
पेंशन लेने के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा
EPFO के नियम के मुताबिक पेंशन सुविधा लेने के लिए मिनिमम 10 साल तक EPS में कॉन्ट्रीब्यूशन जरूरी है यानी कर्मचारी की 10 साल तक की नौकरी जरूरी है. वहीं मैक्सिमम पेंशनेबल सर्विस 35 साल है. नीचे की स्लाइड्स में जानिए अगर आप 35 साल तक नौकरी करके EPS में योगदान करते हैं तो अधिकतम कितनी पेंशन ले सकते हैं और ये पेंशन किस फॉर्मूले से कैलकुलेट होती है.
TRENDING NOW
3/6
समझें कैसे कैलकुलेट होती है पेंशन?
EPS में आपको कितनी पेंशन मिलेगी, इसकी कैलकुलेशन एक फॉर्मूले के आधार पर की जाती है. ये फॉर्मूला है- EPS= औसत सैलरी x पेंशनेबल सर्विस/ 70. यहां औसत सैलरी से मतलब बेसिक सैलरी+DA होता है. जोकि पिछले 12 महीने के आधार पर निकाली जाती है. मैक्सिमम पेंशनेबल सर्विस 35 साल है. पेंशन योग्य वेतन अधिकतम 15 हजार रुपए है. इससे यह पेंशन का हिस्सा अधिकतम 15000x8.33= 1250 रुपए प्रति महीना होता है.
4/6
फॉर्मूले के आधार पर अधिकतम पेंशन कितनी बनेगी?
5/6
पेंशन के मामले में ध्यान रहे ये बात
6/6