पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करने वाले नोट कर लें ये 'खास' तारीख, एक दिन भी चूके तो गड़बड़ा जाएगा रिटर्न
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट का मानना है कि अगर PPF का पूरा फायदा लेना है तो 'खास' तारीख को ध्यान में जरूर रखें. महीने के पहले 5 दिन में अगर PPF में निवेश किया तो ज्यादा फायदा होगा. PPF पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश के लिए बेस्ट स्कीम है. लेकिन क्यों? क्योंकि, यहां अच्छे ब्याज के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. कई बार लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि इस स्कीम (Public Provident Fund) में निवेश कब करें? एक साथ निवेश करें या हर महीने पैसा लगाएं? पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट का मानना है कि अगर PPF का पूरा फायदा लेना है तो 'खास' तारीख को ध्यान में जरूर रखें. महीने के पहले 5 दिन में अगर PPF में निवेश किया तो ज्यादा फायदा होगा. PPF पर 7.1 फीसदी ब्याज (PPF Interest rate) मिल रहा है. हर तिमाही पर ब्याज रिविजन की समीक्षा होती है. PPF अकाउंट में ब्याज का कैलकुलेशन मंथली कम्पाउंडिंग के तहत होता है.
PPF में क्या है खास तारीख का कनेक्शन?
निवेशक को हर महीने 5 तारीख तक PPF अकाउंट में पैसा जमा कर देना चाहिए. 5 तारीख के बाद जमा करने पर उस महीने उस जमा राशि पर ब्याज का फायदा नहीं मिलता. हर महीने इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन 5 तारीख से महीने की आखिरी तारीख के बीच मिनिमम अमाउंट पर होता है.
गड़बड़ा जाएगा रिटर्न का कैलकुलेशन
चलिए नए फाइनेंशियल ईयर से शुरू करते हैं. अप्रैल से आपने इन्वेस्टमेंट शुरू किया. अप्रैल के पहले 5 दिन बेहद महत्वपूर्ण होंगे. क्योंकि, अगर आपने 5 अप्रैल तक PPF में 1.5 लाख रुपए डाल दिए तो 7.1 फीसदी की दर से वित्त वर्ष में कुल 10,650 रुपए का ब्याज मिलेगा. लेकिन, ट्विस्ट यहीं है, अगर आप ये पैसे 6 अप्रैल या उसके बाद डालेंगे तो वित्त वर्ष में मिलने वाला ब्याज 11 महीने का कैलकुलेट होगा. मतलब एक महीने का ब्याज गया. ऐसे में आपको 9,763 रुपए का ब्याज मिलेगा. मतलब 887 रुपए का कम ब्याज मिलेगा. तो गड़बड़ा गया ना रिटर्न का कैलकुलेशन. इस महीने की 5 तारीख बहुत जरूरी है.
क्या हर महीने करें निवेश?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अगर आपको अपने PPF पर ज्यादा ब्याज कमाना है तो हर महीने निवेश करने के बजाय वित्त वर्ष की शुरुआत में ही सारा पैसा निवेश कर दें. PPF में एक साल में निवेश करने की सीमा 1.5 लाख रुपए है. अगर आप 1 से 5 तारीख के बीच पूरे 1.5 लाख रुपए या सालभर में जितना निवेश करने की सोच रहे हैं कर दें. इसके अलावा अगर आप हर महीने निवेश का प्लान बना रहे हैं तो 5 तारीख या फिर उससे पहले पैसा लगा दें.
PPF के निवेश से जुड़ी कुछ खास बातें
> बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी PPF Account खोल सकते हैं.
> शुरुआत में यह 15 साल के लिए खोला जाता है.
> बाद में 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है.
> इस अकाउंट में 1 साल में न्यूनतम 1 बार और अधिकतम जितनी बार चाहें पैसे जमा कराया जा सकता है.
> साल में 1 बार में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं.
> PPF स्कीम में ब्याज दर तीन महीने में रिवाइज होती है.
> इस समय PPF खाते पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
> PPF अकाउंट सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से खुलवाया जा सकता है.
> PPF में नॉमिनी बनाने की सुविधा भी मिलती है.
> PPF account को बैंक से पोस्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है.
10 हजार जमा कर बना सकते हैं 2.71 लाख
मान लीजिए आप PPF Account में हर साल 10 हजार रुपए जमा करते हैं तो मौजूदा इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से 15 साल बाद यह 2 लाख 71 हजार 214 रुपए होगा. 15 सालों में कुल जमा राशि 1.5 लाख रुपए और इंट्रेस्ट के रूप में इनकम 1 लाख 21 हजार 214 रुपए होंगे. कुल 2.71 लाख रुपए मिलेंगे जो पूरी तरह टैक्स फ्री भी होगा.
05:37 PM IST