PPF Calculator: पीपीएफ में 15 साल तक जमा किए 1.5 लाख रुपए सालाना तो मैच्योरिटी पर क्या मिलेगा?
मौजूदा नियमों के मुताबिक पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं. 15 साल में मैच्योर होने वाली इस स्कीम में अगर आप हर साल इतनी रकम जमा करें तो मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा? यहां जानिए.
PPF Calculator: जो लोग लंबे समय में मोटा फंड जोड़ना चाहते हैं, उनके लिए पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम (Public Provident Fund) काफी अच्छी स्कीम है. पीपीएफ की अच्छी बात ये है कि इसमें आपको सुरक्षा की सरकार गारंटी मिलती है. आप जो भी रकम निवेश कर रहे हैं, उस पर निश्चित ब्याज का फायदा मिलेगा. ऐसे में सुरक्षित निवेश पसंद करने वालों के लिए ये स्कीम काफी अच्छी है. मौजूदा नियमों के मुताबिक पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं. 15 साल में मैच्योर होने वाली इस स्कीम में अगर आप हर साल इतनी रकम जमा करें तो मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा? यहां जानिए.
15 साल में 1.5 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा
PPF Calculator के मुताबिक अगर आप पीपीएफ में हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो 15 साल में आप कुल 22,50,000 रुपए का निवेश इस योजना में करेंगे. इस स्कीम पर 7.1% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है, ऐसे में 15 वर्षों में आपको 7.1% के हिसाब से 18,18,209 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 15 साल बाद अगर आप रकम निकासी करते हैं तो आपको कुल 40,68,209 रुपए मैच्योरिटी रकम के तौर पर मिलेंगे.
आगे भी लेना चाहते हैं फायदा तो कराएं एक्सटेंशन
आप चाहें तो पीपीएफ को एक्सटेंड भी करवा सकते हैं. पीपीएफ को कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ एक्सटेंड करवाने के लिए आपको मैच्योरिटी से एक साल पहले एप्लीकेशन देनी होती है. पीपीएफ अकाउंट 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड होता है यानी एक बार एक्सटेंशन करवाएंगे तो ये सीधे 5 साल के लिए एक्सटेंड होगा. इस तरह आप पीपीएफ में कितनी बार भी एक्सटेंशन करवा सकते हैं.
एक्सटेंशन कराया तो कितना फायदा मिलेगा
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
अगर आप पीपीएफ का एक बार एक्सटेंशन करवाते हैं, तो 15 साल के बाद आप 5 साल और इसमें निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप 1.5 लाख रुपए का सालाना निवेश इसमें अगले 5 साल भी जारी रखें तो आपका कुल निवेश 20 साल का होगा. 20 वर्ष में आप कुल 30,00,000 का निवेश करेंगे. 7.1 फीसदी के हिसाब से आपको 36,58,288 का ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी रकम 66,58,288 रुपए हो जाएगी. वहीं अगर आप इसे एक बार और एक्सटेंड करवा लें, यानी 25 वर्ष तक इसी निवेश के साथ जारी रखें तो आपका निवेश कुल 37,50,000 रुपए का होगा. इस पर ब्याज 65,58,015 रुपए मिलेगा और मैच्योरिटी रकम 1,03,08,015 रुपए होगी.
इनकम टैक्स का फायदा भी मिलेगा
पीपीएफ EEE कैटेगरी वाली स्कीम है. टैक्स बचाने के लिहाज से भी इस स्कीम को काफी अच्छा माना जाता है. पीपीएफ में निवेशक को किए गए निवेश, उस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी रकम, तीनों पर टैक्स बेनिफिट मिलता है.
07:00 AM IST