PPF Account: पैसा डालो या न डालो... मिलता रहेगा ब्याज, इस स्कीम के ये 3 फायदे नहीं लिए तो सब बेकार, चेक करें
PPF account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बढ़िया निवेश ऑप्शन है. इंडियंस इस स्कीम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह है इस पर मिलने वाले बेनिफिट्स. चाहे ब्याज की बात हो या फिर टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट से लेकर मैच्योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट की.
स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें मैच्योरिटी के बाद पैसा डालो या न डालो, ब्याज मिलता रहेगा.
![PPF Account: पैसा डालो या न डालो... मिलता रहेगा ब्याज, इस स्कीम के ये 3 फायदे नहीं लिए तो सब बेकार, चेक करें](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/06/02/140350-ppf-investment-1.png?im=FitAndFill=(1200,900))
स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें मैच्योरिटी के बाद पैसा डालो या न डालो, ब्याज मिलता रहेगा.
PPF account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बढ़िया निवेश ऑप्शन है. इंडियंस इस स्कीम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह है इस पर मिलने वाले बेनिफिट्स. चाहे ब्याज की बात हो या फिर टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट से लेकर मैच्योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट की. हर लिहाज से ये निवेश का बेहतरीन टूल है. मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है. लेकिन, 15 साल बाद भी कई फायदे मिलते हैं. आज हम आपको ऐसे 3 फायदे बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर लेंगे. स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें मैच्योरिटी के बाद पैसा डालो या न डालो, ब्याज मिलता रहेगा. PPF अकाउंट की मैच्योरिटी पर आपके पास 3 ऑप्शन होते हैं. इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनकर आप अपने पैसे को और बढ़ा सकते हैं.
1. मैच्योरिटी पर निकालें PPF का पैसा
PPF अकाउंट की मैच्योरिटी पर इसमें जितना पैसा आपने जमा किया और उस पर जो ब्याज मिला, उसे निकाल लें. ये पहला ऑप्शन होता है. अकाउंट क्लोजर की स्थिति में आपका पूरा पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा और ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा. साथ ही जितने साल आपने निवेश किया होगा उस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
2. 15 साल के बाद भी करें PPF में निवेश
दूसरा फायदा या ऑप्शन ये है कि मैच्योरिटी पर अपने अकाउंट को आगे एक्सटेंड कर सकते हैं. 5-5 साल के टेन्योर में अकाउंट एक्सटेंशन लिया जा सकता है. लेकिन, ध्यान रहे PPF अकाउंट की मैच्योरिटी से 1 साल पहले ही एक्सटेंशन के लिए आवेदन करना होगा. हालांकि, एक्सटेंशन के दौरान आप पैसा निकाल सकते हैं. इसमें प्री-मैच्योर विड्रॉल के नियम लागू नहीं होती.
3. बिना निवेश भी चलता रहेगा PPF Account
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
PPF अकाउंट का तीसरा सबसे बड़ा फायदा, अगर आप ऊपर के दोनों विकल्प नहीं चुनते तो भी आपका अकाउंट मैच्योरिटी के बाद चलता रहेगा. इसमें जरूरी नहीं आप निवेश करें. मैच्योरिटी अपने आप ही 5 साल के लिए बढ़ जाएगी. अच्छी बात ये है कि इसमें आपको ब्याज मिलता रहेगा. यहां भी 5-5 साल के पीरियड का एक्सटेंशन लागू हो सकता है.
कहां खोल सकते हैं PPF Account?
PPF अकाउंट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खोला जा सकता है. साथ ही अपने शहर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. नाबालिग भी अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन उनकी तरफ से पैरेंट्स की होल्डिंग 18 साल तक रहेगी. हालांकि, फाइनेंस मिनिस्ट्री के नियमों के मुताबिक, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते.
कितने निवेश पर आपको कितना मिलेगा पैसा
Public Provident Fund में फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसी ब्याज दर के साथ अगर आप 15 या 20 साल के लिए निवेश करेंगे तो बड़ा फंड तैयार हो सकता है.
03:59 PM IST