Whole Life Assurance (Suraksha): पोस्ट ऑफिस का लाइफ इंश्योरेंस प्लान, 50 लाख तक का सम एश्योर्ड और भी ढेरों फायदे
Postal Life Insurance को PLI scheme के नाम से जाना जाता है. इस स्कीम के तहत 6 योजनाएं चलाई जाती हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं है. यहां जानिए डीटेल्स.
लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर हम सबसे पहले LIC का नाम लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस में भी लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है? अधिकतर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, जबकि ये सबसे पुरानी लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. इस स्कीम को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance-PLI) यानी डाक जीवन बीमा के नाम से जाना जाता है. इसे ब्रिटिश काल में 1 फरवरी 1884 को शुरू किया गया था. इस स्कीम के तहत 6 योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें से एक है होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा (Whole Life Assurance-Suraksha). यहां जानिए इस स्कीम से जुड़ी जानकारी.
बोनस के साथ 50 लाख तक का सम एश्योर्ड
होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा पॉलिसी को कोई भी 19 साल से 55 साल तक का व्यक्ति खरीद सकता है. इस स्कीम के तहत पॉलिसी होल्डर को बोनस के साथ न्यूनतम सम एश्योर्ड 20,000 रुपए और अधिकतम 50 लाख रुपए तक मिलता है. अगर इस बीच पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाए तो ये अमाउंट उसके उत्तराधिकारी या नॉमिनी को मिलता है.
4 साल बाद लोन की सुविधा
लगातार 4 साल तक पॉलिसी को चलाने के बाद पॉलिसी होल्डर को इस पर लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है. अगर आप पॉलिसी को लंबे समय तक चला पाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इसे 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसे 5 साल से पहले सरेंडर करते हैं तो आपको इस पर बोनस का लाभ नहीं मिलेगा. 5 साल बाद सरेंडर करने पर बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है.
ये फायदे भी जानें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर को टैक्स में छूट लेने की भी सुविधा मिलती है. पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में भरे गए प्रीमियम को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट हासिल कर सकते हैं. इस प्लान में प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्प दिया जाता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प को चुन सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो इस 59 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी को एंडोवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी (Endowment Assurance Policy) में भी कन्वर्ट करवा सकते हैं, बशर्ते कन्वर्जन की तारीख प्रीमियम पेमेंट की समाप्ति की तारीख या मैच्योरिटी की तारीख (Date of Maturity) के एक साल के अंदर नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आप पॉलिसी को देश के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर करवा सकते हैं.
कौन ले सकता है फायदा
पहले इस पॉलिसी का लाभ केवल सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारी ही ले सकते थे, लेकिन साल 2017 के बाद पीएलआई के अंतर्गत चलाई जाने वाली सभी इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है. अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/pli.aspx लिंक पर क्लिक करें.
07:00 AM IST