Post Office Vs SBI RD: पोस्ट ऑफिस या एसबीआई कहां आरडी पर आपको मिलेगा ज्यादा ब्याज? जानें फायदे की बात
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको अलग-अलग समय अवधि की आरडी की सुविधा के साथ बेहतर ब्याज भी दे रहा है. जानिए एसबीआई और पोस्ट ऑफिस, कहां निवेश करना फायदे का सौदा है?
पोस्ट ऑफिस ने हाल ही में रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी (Recurring Deposit-RD) पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया है. इसे 6.5 से बढ़ाकर 6.7 कर दिया गया है. लेकिन पोस्ट ऑफिस में आपको कम से कम 5 साल की आरडी चलानी होती है. वहीं अगर आप बैंक में आरडी स्कीम शुरू करते हैं तो 1,2,3, 4, 5 साल अपनी सुविधा के हिसाब से अवधि को चुन सकते हैं. भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI) आपको अलग-अलग समय अवधि की आरडी की सुविधा के साथ बेहतर ब्याज भी दे रहा है. बता दें कि आरडी में हर महीने आपको एक निश्चित रकम डिपॉजिट करनी होती है जो मैच्योरिटी के समय ब्याज समेत वापस मिलती है. एसबीआई में आप पोस्ट ऑफिस की तरह ही 100 रुपए से मासिक निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
SBI में क्या हैं ब्याज दरें
- 1 साल से 2 साल तक की जमा पर 6.80%, वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए 7.30% है.
- 2 साल से 3 साल की जमा पर 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दर 7.50% है.
- 3 साल से 5 साल की जमा पर 6.50% के हिसाब से ब्याज मिलेगा, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% ब्याज मिलेगा.
- 5 साल से 10 साल की जमा पर 6.50% फीसदी ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 7.50% मिलेगा.
Post Office Vs SBI RD
अगर पोस्ट ऑफिस आरडी की एसबीआई आरडी से तुलना करें तो पोस्ट ऑफिस में 5 साल की आरडी कराने पर आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा, जबकि एसबीआई में 1 साल की आरडी पर ही 6.8% ब्याज मिल जाएगा, जो कि पोस्ट ऑफिस से ज्यादा है. वहीं दो से तीन साल के लिए अगर आप आरडी करवाते हैं तो आरडी पर 7 फीसदी तक ब्याज ले सकते हैं.
लेकिन अगर आप 5 साल के लिए आरडी शुरू करना चाहते हैं, तो मौजूदा समय में आपके लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर ऑप्शन है. पोस्ट ऑफिस पर आपको ब्याज 6.7 फीसदी के हिसाब से मिल जाएगा. जबकि एसबीआई में 5 साल की आरडी पर ब्याज दर 6.5 फीसदी है.
आरडी के अमाउंट की करा सकते हैं एफडी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एसबीआई में आरडी अकाउंट ओपन करवाते समय आपको दो विकल्प मिलते हैं. इसमें आपको चॉइस दी जाती है कि आप या तो मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा ले सकते हैं या फिर मैच्योरिटी के बाद आपकी रकम को एफडी में कन्वर्ट कर दिया जाए. आप जो ऑप्शन चुनते हैं, उसके हिसाब से ही काम होता है. ये हैं ऑप्शंस-
Issue IOI: अगर आप इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद रकम को आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Issue STDR: इस विकल्प को चुनने पर आपकी RD का पूरा पैसा आपके द्वारा चुनी गई अवधि के लिए, आप के नाम पर फिक्सड डिपॉजिट के तौर पर फिर से जमा कर दिया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:56 PM IST