Post Office Schemes: इन स्कीम से मिलेगी आपकी सेविंग्स को नई उड़ान, मुनाफे को लग जाएंगे गारंटीड रिटर्न के पंख-जानिए डीटेल्स
Post Office Schemes: बाजार के जोखिम लिये बिना अगर गारंटीड इनकम चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश पर किसी तरह का जोखिम नहीं रहता है.
Post Office Schemes: भविष्य में फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके के लिए हम बचत करते हैं. बचत के लिए सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न की ले लिए कई विकल्प की तलाश करते हैं. इसमें लोग पोस्ट ऑफिस स्कीम्स को ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन यहां भी कई विकल्प होते हैं. जैसे रिकरिंग डिपॉजिट (RD), टाइम डिपॉजिट (TD), मंथली इनकम स्कीम (MIS), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आदि शामिल हैं. लेकिन निवेश पहले यह जानना जरूरी है कि सेविंग की अवधि क्या है और रिस्क लेने की क्षमता कितनी है. ऐसे में जरूरी है कि इन पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में जान लें.
Post Office RD
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम 5 साल की होती है और ये काफी लोकप्रिय स्कीम्स में शामिल है. ये एक गुल्लक की तरह से है, जिसमें पांच साल तक लगातार पैसा जमा करने के बाद आपको अपना कुल जमा पैसा ब्याज के साथ वापस मिल जाता है. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 % प्रतिवर्ष की ब्याज दर (interest rate) लागू है .
Post Office TD
बाजार के जोखिम लिये बिना अगर गारंटीड इनकम चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश पर किसी तरह का जोखिम नहीं रहता है. पोस्ट ऑफिस में आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit करा सकते हैं. बैंकों की तरह 5 साल की एफडी पर पोस्ट ऑफिस में भी सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है.
Post Office Monthly Income Scheme- MIS
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme- MIS) अच्छे निवेश ऑप्शन इसलिए भी है क्योंकि, इसमें एकमुश्त पैसा लगाकार हर महीने कमाई होती है. साथ ही ज्यादा लंबे वेटिंग पीरियड रखने की भी जरूरत नहीं होती. ये 5 साल में मैच्योर होती है. हाल ही में इस पर ब्याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया.
Post Office Senior Citizen Savings Scheme
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और अच्छे रिटर्न के साथ बेहतर सेविंग्स स्कीम चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके लिए कम से कम 60 साल की उम्र के लोग ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को 7.4 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अकाउंट कम से कम 1000 रुपये में खोला जा सकता है. साथ ही निवेश पर इनकम टैक्स कानून 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं.
Post Office PPF
इसमें निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं. जबकि अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. 1 अप्रैल 2020 से अबतक खाते पर हर साल 7.1 फीसदी का गारंटीड ब्याज दर मिलता है. यह स्कीम सिंगल अकाउंट के जरिए ही खोल सकते हैं. खास बात यह हैं कि IT एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिलता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि दोनों पर टैक्स छूट मिलती है.
Post Office Sukanya Samriddhi Yojana
वर्तमान में 7.6 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है. एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख और न्यूनतम 250 रुपए निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम पर सालाना कम्पाउंड इंटरेस्ट मिलता है. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपका पैसा साढ़े नौ साल यानी 113 महीने में डबल कर देगी. वैसे इस योजना में निवेश करने के 21 सालों बाद मैच्योरिटी का लाभ मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Post Office Kisan Vikas Patra
स्कीम पर वर्तमान में 7 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इस स्की में एक वित्त वर्ष में कम से कम 1000 रुपए निवेश कर सकते हैं. उसके बाद 100 के गुणक में निवेश किया जा सकता है. इसकी मैक्सिमम लिमिट नहीं है. इस स्कीमें आपका पैसा 123 महीने में डबल हो जाएगा.
07:47 PM IST