Post Office में है कमाल का अकाउंट; 10 पन्ने की चेकबुक फ्री, लेकिन बाउंस होने पर लगेगा चार्ज
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम्स में एक से बढ़कर एक स्कीम्स हैं. ये स्कीम्स छोटी-छोटी बचत को बिना किसी जोखिम के बड़ा बनाने में कारगर हैं. बात चाहें सेविंग्स अकाउंट की हो, रिकरिंग और टर्म डिपॉजिट की, पोस्ट ऑफिस में ये सभी सुविधाएं ग्राहकों की मिलती हैं.
(File Image: Reuters)
(File Image: Reuters)
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम्स में एक से बढ़कर एक स्कीम्स हैं. ये स्कीम्स छोटी-छोटी बचत को बिना किसी जोखिम के बड़ा बनाने में कारगर हैं. बात चाहें सेविंग्स अकाउंट की हो, रिकरिंग और टर्म डिपॉजिट की, पोस्ट ऑफिस में ये सभी सुविधाएं ग्राहकों की मिलती हैं. आमतौर पर इन अकाउंट्स पर पोस्ट ऑफिस कस्टमर्स को ब्याज बड़े कॉमर्शियल बैंकों के बराबर या उनसे ज्यादा ही रहती है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें जमा पैसा पूरी तरह सेफ रहता है. पोस्ट ऑफिस में बैंकों की तरह बचत खाता (Post Office Savings Account) भी खुलवाया जा सकता है. किसी भी नजदीकी डाक घर में यह खाता खुलवाने की सुविधा है. पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट पर खाताधारक को 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
बैंकों की तरह मिलती है चेक बुक
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, डाकघर में सेविंग्स अकाउंट पर खाताधारकों को बैंकों की तरह ATM, चेक बुक, ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग जैस सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस के ग्राहक सेविंग्स अकाउंट्स पर आधार सीडिंग, अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा येाजना (PMJJBY) का भी लाभ ले सकते हैं. इन सुविधाओं को हासिल करने के लिए फार्म भरकर ब्रांच में जमा कराना होगा. इस अकाउंट के बारे में यह जान लें कि अगर लगातार तीन वित्त वर्ष तक अकाउंट में कोई भी डिपॉजिट या विड्रॉल नहीं होता है, तो अकाउंट साइलेंट/डोरमेंट हो जाएगा.
10 पन्ने की चेकबुक फ्री
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में कस्टमर्स को एक कैलेंडर ईयर में 10 पन्ने तक चेकबुक फ्री मिलती है. उसके लिए कोई शुल्क नहीं है.उसके बाद 2 रुपये प्रति चेक बुक लीफ देना पड़ता है. इसके अलावा अप्लीकेबल टैक्स (GST) सर्विसेज के लिए देनी पड़ती है. वहीं, अगर आपका चेक बाउंस (dishonour of cheque) होता है, तो आपको 100 रुपये की चार्ज देना होगा. इस पर भी सर्विस चार्ज अलग से देय होगा.
मेन्टेनेंस फीस भी देनी होगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम 500 रुपये जमा करा सकते हैं. यह अकाउंट 10 रुपये के मल्टीपल में होना चाहिए. इस अकाउंट की खासियत है कि इसमें मिनिमम 50 रुपये की निकासी कर सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान रखें कि अगर आपके आकउंट में 500 रुपये से कम हैं, तो आप निकासी नहीं कर सकते हैं. अगर वित्त वर्ष के आखिर तक अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 500 रुपये नहीं होता है, तो अकाउंट मेन्टेनेंस फीस के रूप में 50 रुपये अकाउंट से काट लिए जाएंगे. वहीं, अगर अकाउंट बैलेंस निल हो गया तो अकाउंट खुद ब खुद बंद हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:57 PM IST