₹5000 मंथली निवेश से Post Office स्कीम बना देगी लखपति, 1 अक्टूबर से मिलने लगा ज्यादा ब्याज
Post Office RD: सरकार ने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Small Savings Schemes) की अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए ब्याज दरें जारी की है.
Post Office RD Scheme
Post Office RD Scheme
Post Office RD: सरकारी बचत योजनाओं की बात करते हैं, तो इनमें पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स जबरदस्त हैं. पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में बिना रिस्क गारंटीड रिटर्न के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. ऐसे निवेशक जो रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं, उनके लिए ये बेहतर विकल्प होते हैं. सरकार ने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Small Savings Schemes) की अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए ब्याज दरें जारी की है. इसमें पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.
Post Office RD: 1 अक्टूबर से नई ज्याद दरें
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) पर ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए 5 साल की पोस्ट ऑफिस की RD पर अब 6.5 फीसदी की बजाय 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. इसमें ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है.
Post Office RD: ₹5000 मंथली निवेश, 10 साल में ₹8.50 लाख
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (PORD) में मिनिमम 100 रुपये मंथली से निवेश किया जा सकता है. निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. 10 रुपये के मल्टीपल में जितना चाहें, उतना निवेश कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
अगर आपने 5,000 मंथली निवेश Post Office RD में कर रहे हैं, तो 5 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर 3,56,830 रुपये मिलेंगे. इसमें 3 लाख रुपये आपका कुल निवेश होगा और 56,830 रुपये का गारंटीड ब्याज मिलेगा. PORD अकाउंट को 5 साल की मैच्योरिटी के बाद अगले 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इस तरह अगर आप 10 साल तक अपनी RD बनाए रखते हैं, तो आपका कुल गारंटीड फंड 8,54,272 रुपये का होगा. इसमें ब्याज से 2,54,272 रुपये की गारंटीड इनकम होगी.
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कोई रिस्क नहीं होता है. पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर सॉवरेन गारंटी होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पैसे का इस्तेमाल सीधे सरकार करती है. इसलिए इन स्कीम्स में निवेशक का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
Post Office RD: 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर की सुविधा
RD अकाउंट पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में 100 रुपये से खुलवा सकता है. इसमें एक व्यक्ति कितना भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्तियों तक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. माइनर के लिए गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है. नियम यह है कि 12 किस्त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. लोन का भुगतान एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है. लोन की ब्याज दर आरडी पर मिलने वाले ब्याज से 2 फीसदी अधिक होगा. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 AM IST