Post office monthly income scheme calculator: हर महीने कमाई की टेंशन से पाएं आजादी, ये स्कीम बनाएगी स्वतंत्र, देखें कैलकुलेशन
Post office monthly income scheme calculator: अगर ऐसी Post Office Scheme में निवेश करें, जिससे कि आपको हर महीने अच्छी इनकम भी आती रहे तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.
Post office monthly income scheme calculator: सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली योजनाओं में से एक हैं. और अगर ऐसी Post Office Scheme में निवेश करें, जिससे कि आपको हर महीने अच्छी इनकम भी आती रहे तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. इस स्वतंत्रता दिवस पर आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो आपको हर महीने कमाई कराएंगी.
Post Office Monthly Income Scheme (POMIS)
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक सरकारी सेविंग्स स्कीम है, जिसमें आपको हर महीने ब्याज के तौर पर कमाई होती है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट या इंडिया पोस्ट ये स्कीम चलाता है. अभी इस स्कीम के तहत आपको 7.4% सालाना की दर से ब्याज मिलता है.
POMIS में कैसे मिलता है रिटर्न?
इस स्कीम में आपको एक बार एक निश्चित रकम जमा करनी होती है और ब्याज के तौर पर आपको हर महीने इससे आमदनी होती रहती है. 5 साल में स्कीम मैच्योर हो जाती है, उसके बाद आपको आपकी रकम वापस मिल जाती है. यानी एक बार पैसा निवेश करके आप अगले पांच सालों तक हर महीने फिक्स्ड अमाउंट पाते हैं और फिर स्कीम की मैच्योरिटी के बाद आपको आपके पूरे पैसे वापस मिल जाते हैं. मैच्योरिटी के बाद आप स्कीम में ही फिर से पूरा कॉर्पस डाल सकते हैं. अगर मैच्योरिटी पर स्कीम से पैसे न तो निकाले जाते हैं और न ही रीइन्वेस्ट किए जाते हैं तो आपको पूरे अमाउंट पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट इंटरेस्ट रेट के हिसाब से ब्याज मिलता रहता है.
टैक्स का क्या नियम है?
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आप जो निवेश करते हैं, उसपर TDS (tax deducted at source) नहीं कटता, लेकिन जो इंटरेस्ट आपके हाथ में आता है, वो टैक्सेबल होता है.
Post Office Monthly Income Scheme Calculator
अब अगर ये जानना हो कि आप अगर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आपको निवेश करना हो तो आप इसके लिए कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको देखना होगा कि आप कितना अमाउंट इन्वेस्ट करेंगे और 7.4% (मौजूदा इंटरेस्ट रेट) के हिसाब से आपको हर महीने ब्याज मिलेगा.
5 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
अब मान लीजिए कि आपको इस स्कीम में 5 लाख रुपये डालने हैं तो ये होगा कैलकुलेशन-
Amount Invested- 5,00,000
Amount Interest Rate- 7.4%
Time Period- 5 साल
तो इसका मतलब होगा-
आपको हर महीने ब्याज से कमाई होगी- 3,084 रुपये
कुल ब्याज की कमाई होगी- 1,85,000 रुपये
यानी कि 5 साल के निवेश पर आपको मैच्योरिटी के बाद 5 लाख के निवेश पर बस 1,85,000 रुपये ब्याज से कमाई होगी. वहीं हर महीने 3,000 रुपये से ज्यादा अकाउंट में आते रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:13 AM IST