Post Office Scheme: 5 लाख के निवेश को ₹10,51,175 बना देगी ये स्कीम, बस आपको करना होगा ये काम
अगर आप सुरक्षित और गारंटीड निवेश वाली स्कीम्स में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं, तो पोस्ट ऑफिस में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जो आपको बेहतर ब्याज दरों का फायदा दे सकती हैं. यहां जानिए ऐसी ही एक स्कीम के बारे में जो कुछ सालों में निवेशित रकम को दोगुने से ज्यादा कर सकती है.
Post Office Time Deposit: आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले लोग अक्सर बैंक में FD कराते हैं, लेकिन अगर आप लॉन्ग टर्म एफडी करवाना चाहते हैं तो एक बार पोस्ट ऑफिस में निवेश करें. पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) के नाम से जाना जाता है. आपको यहां 1, 2, 3 और 5 साल तक की FD के ऑप्शन मिल जाएंगे. सभी पर अलग-अलग ब्याज दरें दी जाती हैं.
लेकिन 5 साल की टैक्स फ्री एफडी पर पोस्ट ऑफिस अच्छा खासा ब्याज देता है. इस स्कीम में अगर आप पैसा निवेश करें तो ये कुछ सालों में डबल से ज्यादा भी हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस एफडी की ब्याज दरें क्या हैं और कैसे आप इसके जरिए रकम को दोगुने से भी ज्यादा कर सकते हैं.
या हैं पोस्ट ऑफिस TD की ब्याज दरें
- एक वर्षीय खाते पर- 6.9% सालाना ब्याज
- दो वर्षीय खाते पर- 7.0% सालाना ब्याज
- तीन वर्षीय खाते पर- 7.1% सालाना ब्याज
- पांच वर्षीय खाते पर- 7.5 % सालाना ब्याज
इस तरह डबल से ज्यादा होगा पैसा
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट आपकी निवेश की गई रकम को दोगुने से भी ज्यादा कर सकती है, लेकिन इसके लिए आपको एक काम करना होगा. आपको पहले 5 लाख रुपए की FD, 5 सालों के लिए करानी होगी. लेकिन 5 साल बाद आपको इस एफडी को दोबारा से अगले 5 साल के लिए फिक्स करा देना है. इस तरह आपकी एफडी का टाइम ड्यूरेशन 10 साल का हो जाएगा.
5 लाख के निवेश पर ऐसे मिलेंगे ₹10,51,175
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जब आप 5 लाख की रकम को पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए जमा करेंगे तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर (Post Office Time Deposit Calculator) के मुताबिक 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से इस पर 2,24,974 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यानी 5 साल बाद ये रकम 7,24,974 बनकर आपको मिलेगी. लेकिन जब आप इस रकम को दोबारा अगले 5 सालों के लिए फिक्स करेंगे तो 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से इस पर 3,26,201 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. 7,24,974 + 3,26,201 रुपए जोड़ने पर कुल 10,51,175 रुपए होंंगे. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 10,51,175 रुपए मिलेंगे.
08:39 AM IST