Post Office: पोस्ट ऑफिस (Post Office) में छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) का फायदा लेने के लिए लोग अकाउंट खुलवाते हैं. लेकिन लंबे समय बाद अब पोस्ट ऑफिस में मौजूद आपके अकाउंट को लेकर अब नए नियम आ गए हैं. इसके तहत आपको अकाउंट में मिनिमम 500 रुपये बनाए रखना होगा. पहले यह रकम 50 रुपये तय थी. नए नियम के मुताबिक, अगर आपके अकाउंट में 31 मार्च 2020 को मिनिमम 500 रुपये से कम राशि पाई गई तो पोस्ट ऑफिस आपसे पेनाल्टी वसूलेगा. पेनाल्टी की राशि 100 रुपये होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं, नए नियम के मुताबिक, अगर आपके खाते में जीरो रकम पाई गई तब आपके अकाउंट को ही बंद कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर बैंक की तर्ज पर अब पोस्ट ऑफिस अकाउंट में भी आपको मिनिमम राशि बनाए रखनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है.

पोस्ट ऑफिस आपसे पेनाल्टी हर साल लेगा. इसलिए अब अपने अकाउंट को जल्दी से मिनिमम बैलेंस में ले आइए. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पोस्ट ऑफिस ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि मिनिमम बैलेंस की रकम न होने की वजह से पोस्ट ऑफिस को हर साल 2800 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

 

पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम में मौजूदा ब्याज दरें

पब्लिक प्रोविडेंट फंड - 7.9%

सुकन्या समृद्धि योजना - 8.4%

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम - 8.6%

5 साल के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स - 7.9%

किसान विकास पत्र - 7.6%

नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट - 7.6%.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना 

अगर आपने पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवा रखा है या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट चला रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इन अकाउंट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बेटिंयों के लिए खोले जाने वाले सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट मिनिमम 250 रुपये, पीपीएफ अकाउंट 500 रुपये और सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट और एमआईएस अकाउंट 1000-1000 रुपये में खोला जा सकता है.