Post Office की इस स्कीम में PM Modi ने किया है 9 लाख से ज्यादा का निवेश, आप भी ले सकते हैं शानदार रिटर्न
PM Narendra Modi invested in Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्कीम NSC में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी निवेश किया है. ये स्कीम बेहतर ब्याज देने के साथ टैक्स बेनिफिट भी देती है. यहां जानिए NSC में 1 लाख से 5 लाख के बीच निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा.
PM Narendra Modi invested in Post Office Scheme: बीते दिनों जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया तो सभी का ध्यान उनकी संपत्ति पर गया. पीएम ने अपनी संपत्ति में इन्वेस्टमेंट्स के बारे में भी बताया है और इसमें पोस्ट ऑफिस की स्कीम का भी जिक्र किया है. ये स्कीम है नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate- NSC). इस स्कीम में पीएम 9.12 लाख रुपए का निवेश किया है. NSC एक डिपॉजिट स्कीम है जिसमें 5 साल के लिए रकम को निवेश किया जाता है. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. आप भी इस स्कीम में निवेश करके शानदार रिटर्न ले सकते हैं. जानिए इस स्कीम से जुड़ी खास बातें.
कौन कर सकता है निवेश
कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है. ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है. दो से तीन लोग मिलकर संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं. माइनर के नाम से उसके माता-पिता या अभिभावक निवेश कर सकते हैं, वहीं 10 साल तक के बच्चे अपने नाम से एनएससी खरीद सकते हैं. आप एक साथ कई एनएससी अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं. NSC में न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. यानी आप इसमें अधिकतम कितनी भी राशि का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम पर 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.
PM जितनी रकम निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम में 9,12,000 रुपए का निवेश किया है. अगर आप भी इतनी ही रकम निवेश करते हैं तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में आप सिर्फ ब्याज से 4,09,519 रुपए प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर कुल 13,21,519 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप 9 लाख रुपए का निवेश करेंगे तो आपको 4,04,130 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और 13,04,130 रुपए आपका मैच्योरिटी अमाउंट होगा.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
1 लाख से 5 लाख के निवेश पर कितना रिटर्न
- 1,00,000 के निवेश पर ब्याज 44,903 रुपए और मैच्योरिटी अमाउंट 1,44,903 रुपए मिलेगा.
- 2,00,000 के निवेश पर ब्याज 89,807 रुपए और मैच्योरिटी अमाउंट 2,89,807 रुपए मिलेगा.
- 3,00,000 के निवेश पर ब्याज 1,34,710 रुपए और मैच्योरिटी अमाउंट 4,34,710 रुपए मिलेगा.
- 4,00,000 के निवेश पर ब्याज 1,79,614 रुपए और मैच्योरिटी अमाउंट 5,79,614 रुपए मिलेगा.
- 5,00,000 के निवेश पर ब्याज 2,24,517 रुपए और मैच्योरिटी अमाउंट 7,24,517 रुपए मिलेगा.
11:44 AM IST