गुल्लक की तरह है Post Office की ये स्कीम..किस्तों में जमा करें पैसा, देखते ही देखते तैयार हो जाएगा 12 लाख का फंड
अगर आप मार्केट लिंक्ड किसी स्कीम में निवेश करके रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करें. ये स्कीम गुल्लक की तरह है, जिसमें हर महीने आप एक निश्चित अमाउंट किस्तों में जमा कर सकते हैं.
Post Office में भी बैंकों की तरह तमाम सेविंग्स स्कीम चलाई जाती हैं. उन्हीं में से एक है पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD). ये स्कीम एक गुल्लक जैसी है जिसमें एक निश्चित अमाउंट हर महीने जमा करना होता है. ये अमाउंट मैच्योरिटी के बाद आपको ब्याज के साथ दिया जाता है. पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल की होती है. मौजूदा समय में इस आरडी पर 6.7% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
ब्याज की गणना तिमाही के आधार पर होती है. जितना बेहतर अमाउंट आप जमा करेंगे, ब्याज के जरिए उतना बड़ा अमाउंट जोड़ सकते हैं. अगर आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस आरडी के जरिए 12 लाख रुपए तक जोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको हर महीने ₹7000 की आरडी चलानी होगी. यहां जानिए कैसे जुड़ेंगे 12 लाख रुपए.
ऐसे जुड़ेगा मोटा पैसा
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 7000 रुपए निवेश करते हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी में 5 सालों में कुल 4,20,000 रुपए निवेश करेंगे. इस में आपको 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. ऐसे में कैलकुलेशन के हिसाब से आपको 5 सालों में 79,564 सिर्फ ब्याज के तौर पर ही मिल जाएंगे. ऐसे में आपकी निवेश की गई राशि और ब्याज को जोड़कर आपका मैच्योरिटी अमाउंट कुल 4,99,564 रुपए यानी करीब 5 लाख रुपए मिलेंगे.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
लेकिन आपको आरडी को मैच्योर होने से पहले ही अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड कराना होगा यानी आरडी को पूरे 10 साल तक चलाना होगा. लगातार 10 सालों तक निवेश करने पर आपका कुल इन्वेस्टमेंट 8,40,000 रुपए का होगा. इस पर 6.7 फीसदी के हिसाब से 3,55,982 रुपए सिर्फ ब्याज के मिलेंगे और मैच्योरिटी पर 11,95,982 रुपए यानी करीब-करीब 12 लाख रुपए मिलेंगे.
ऐसे होगा एक्सटेंशन
पोस्ट ऑफिस आरडी का एक्सटेंशन कराने के लिए आपको संबंधित डाकघर में आवेदन देना होगा. एक्सटेंड किए गए अकाउंट पर वही ब्याज दर लागू होगी जिस पर खाता मूल रूप से खोला गया था. विस्तारित खाते को एक्सटेंशन की अवधि के दौरान किसी भी समय बंद किया जा सकता है. पूर्ण वर्षों के लिए आपको आरडी की ब्याज दर का फायदा मिलेगा, एक वर्ष से कम अवधि के लिए, पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर लागू होगी.
उदाहरण के लिए- अगर आप 5 साल के लिए एक्सटेंड किए गए खाते में से 3 साल 6 महीने बाद ही पैसा निकाल लेते हैं, तो आपको इसके तीन पूरे वर्षों के लिए 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा, लेकिन 6 महीनों के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट का 4 फीसदी के दर से ब्याज दिया जाएगा. लेकिन अगर आपको पोस्ट ऑफिस आरडी से 12 लाख रुपए बनाने हैं, तो 7000 रुपए का निवेश पूरे 5 साल के एक्सटेंडेट पीरियड तक करना होगा.
07:00 AM IST