Post Office की इस स्कीम में जितनी मर्जी उतना करें इन्वेस्ट, कमाई भी ज़बरदस्त
Post Office: भारतीय डाक के मुताबिक, चेक की स्थिति में डिपॉजिट राशि जमा होने की तरीख को ही चेक जमा होने की तारीख मानी जाती है. यह एक तरह से टर्म डिपॉजिट है.
अपने नॉमिनी को आप अकाउंट खोलते समय भी शामिल कर सकते हैं और अकाउंट खुलने के बाद भी जोड़ सकते हैं.(रॉयटर्स)
अपने नॉमिनी को आप अकाउंट खोलते समय भी शामिल कर सकते हैं और अकाउंट खुलने के बाद भी जोड़ सकते हैं.(रॉयटर्स)
पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत से जुड़ी कई स्कीम हैं लेकिन इसमें एक स्कीम है रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जो बाकियों से बेहद खास है. भारतीय डाक की वेबसाइट के मुताबिक डाकघर पांच साल के इस रेकरिंग डिपॉजिट पर फिलहाल 7.2 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है. पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट में ब्याज की दर सालाना मिली-जुली होती है. पांच साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट से जुड़ी 10 बातों पर यहां गौर करते हैं जो इसे शानदार निवेश विकल्प बनाती है.
- पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट कैश से या चेक के माध्यम से खोला जा सकता है. भारतीय डाक के मुताबिक, चेक की स्थिति में डिपॉजिट राशि जमा होने की तरीख को ही चेक जमा होने की तारीख मानी जाती है. रेकरिंग डिपॉजिट एक तरह से टर्म डिपॉजिट है. ये फिक्स्ड डिपॉजिट खाते से अलग है जिसमें एक तय राशि तय समय के लिए लॉक हो जाती है और तय रिटर्न मिलता है. इसमें नियमित अंतराल पर निवेशक पैसा जमा कर सकते हैं.
- न्यूनतम 10 रुपये हर महीने जमाकर भी पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें अधिकतम कितना पैसा निवेश कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है. आप 5 और 10 के मल्टीपल में कोई भी राशि जमा कर सकते हैं.
- पोस्ट ऑफिस के पांच साल के आरडी अकाउंट को आगे भी पांच साल के लिए सालाना आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
- पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में नॉमिनी सुविधा भी उपलब्ध है. अपने नॉमिनी को आप अकाउंट खोलते समय भी शामिल कर सकते हैं और अकाउंट खुलने के बाद भी जोड़ सकते हैं.
- रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट डाकघर में एक से ज्यादा भी खोले जा सकते हैं
- नाबालिग के नाम पर भी आप आरडी अकाउंट खोल सकते हैं. 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग का खाता खोला जा सकता है और उसे ऑपरेट किया जा सकता है. मेच्योरिटी के समय नाबालिग को अपने नाम पर खाता को बदलवाने के लिए आवेदन देना होता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- दो वयस्क मिलकर भी रेकरिंग अकाउंट खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट में बदला जा सकता है और इसी प्रकार ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदला जा सकता है.
- डाकघर के आरडी अकाउंट से निवेश के एक साल बाद एक बार निकासी अधिकतम 50 हजार रुपये तक की जा सकती है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Oct 20, 2019
06:18 PM IST
06:18 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़