SIP नहीं करनी तो Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, ₹7000 महीने लगाए तो 10 साल में जोड़ लेंगे 12 लाख
निवेश के मामले में एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो आज भी मार्केट पर भरोसा नहीं करता. वो बेशक थोड़ा कम बेनिफिट ले लेंगे, लेकिन अपना पैसा उन्हीं स्कीम्स में लगाना पसंद करते हैं, जिसमें उन्हें गारंटीड रिटर्न मिले और निवेश सुरक्षित रहे. ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम काम की हो सकती है.
आज के समय में SIP निवेश का बेहतर साधन माना जाता है, इसके बावजूद एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो आज भी मार्केट पर भरोसा नहीं करता. वो बेशक थोड़ा कम बेनिफिट ले लेंगे, लेकिन अपना पैसा उन्हीं स्कीम्स में लगाना पसंद करते हैं, जिसमें उन्हें गारंटीड रिटर्न मिले और निवेश सुरक्षित रहे. अगर आप भी ऐसे निवेशकों में से हैं तो पोस्ट ऑफिस की आरडी (Post Office Recurring Deposit- RD) में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको एकमुश्त बड़ी रकम लगाने की जरूरत नहीं. हर महीने एक निश्चित रकम लगाकर भी आप बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस आरडी 5 साल के लिए होती है. इसमें 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जिसकी गणना तिमाही के आधार पर होती है. ऐसे में आपका अच्छा खासा फंड इकट्ठा हो जाता है. पोस्ट ऑफिस आरडी में अगर आप हर महीने 7000 रुपए का निवेश करें तो अपने लिए 5 सालों में 5 लाख और 10 सालों में करीब 12 लाख रुपए तक जोड़ कर सकते हैं.
समझिए कैसे जुड़ेंगे 12 लाख
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 7000 रुपए निवेश करते हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी में 5 सालों में कुल 4,20,000 रुपए निवेश करेंगे. इस में आपको 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. ऐसे में कैलकुलेशन के हिसाब से आपको 5 सालों में 79,564 सिर्फ ब्याज के तौर पर ही मिल जाएंगे. ऐसे में आपकी निवेश की गई राशि और ब्याज को जोड़कर आपका मैच्योरिटी अमाउंट कुल 4,99,564 रुपए यानी करीब 5 लाख रुपए मिलेंगे.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वहीं अगर आप इस आरडी को 5 और साल के लिए एक्सटेंड करवा लें तो आप करीब 12 लाख रुपए जोड़ सकते हैं. ऐसे में आपका कुल निवेश 8,40,000 का होगा. इस पर 6.7 फीसदी के हिसाब से 3,55,982 रुपए सिर्फ ब्याज के मिलेंगे और मैच्योरिटी पर 11,95,982 रुपए यानी करीब-करीब 12 लाख रुपए मिलेंगे.
पोस्ट ऑफिस आरडी के फायदे
- पोस्ट ऑफिस आरडी को 100 रुपए से खोला जा सकता है, ये एक ऐसा अमाउंट है जिसे कोई भी आसानी से बचा सकता है. इसमें मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है.
- पोस्ट ऑफिस आरडी पर आपको कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है. ऐसे में ब्याज के तौर पर आपको 5 सालों में अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है.
- पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्तियों तक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा है.
- आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है. वहीं, मैच्योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है.
07:30 AM IST