पोस्ट ऑफिस में है खाता, तो जान लें नया नियम, नहीं तो लगेगा जुर्माना
अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग, पीएफ या सुकन्या खाता खुलवा रखा है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है. बता दें पोस्ट ऑफिस ने कई नियमों में बदलाव कर दिया है. जिसके बाद खाता रखने वालों को एक्सट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.
अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग, पीएफ या सुकन्या खाता खुलवा रखा है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है. बता दें पोस्ट ऑफिस ने कई नियमों में बदलाव कर दिया है. जिसके बाद खाता रखने वालों को एक्सट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. अगर आपका भी खाता है तो आप इन नए नियमों को जान लें. आइए आपको पोस्ट ऑफिस के नए नियम बताते हैं-
देना होगा एक्सट्रा चार्ज
बता दें नए नियमों के मुताबिक, आपको अपने खाते में न्यूनतम 500 रुपये रखने होंगे. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो वित्त वर्ष के लास्ट वर्किंग डे यानी 31 मार्च 2020 के बाद से 100 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसा हर साल किया जाएगा. ये भी ध्यान रखें कि आप अपने खाते का बैलेंस जीरो नहीं रख सकते. यदि ऐसा हुआ तो आपका खाता बंद हो जाएगा.
देना होगा जुर्माना
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने मिनिमम बैलेंस की सीमा को 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. न्यूनतम बैलेंस कम होने पर पोस्ट ऑफिस 100 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूलेगा. वहीं अगर अकाउंट में जीरो बैलेंस है, तो इसे बंद कर दिया जाएगा. हालांकि डिपार्टमेंट ने बेटियों के लिए खोले जाने वाले खाते सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता और मासिक जमा योजना (एमआईएस) खाता खुलवाने के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने के फायदे
खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि 20 रुपए है. व्यक्तिगत / संयुक्त खातों पर 4 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलता है. गैर-चेक सुविधा वोले खाते में आवश्यक न्यूनतम शेष धनराशि 50/- रुपए है. वहीं 500 रुपए के साथ खाता खोलने पर चेक सुविधा उपलब्ध है. यही वजह है कि इस तरह के खाते में न्यूनतम शेष धनराशि 500 रुपए का होना जरूरी है.