Post Office Schemes: 5 साल के लिए निवेश की ये हैं शानदार स्कीम्स, ज्यादा रिटर्न और टैक्स छूट का मिलेगा फायदा
Post Office Schemes: यह निवेश आपको बेहतर रिटर्न तो दिलाते ही हैं. टैक्स बचत भी कराते हैं. साथ ही आपके पैसे की सेफ्टी की भी गारंटी होती है.
Post Office Schemes: अगर आप उन निवेशकों में हैं जो लंबे समय में निवेश में रुचि रखते हैं और धैर्य भी रखते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की पांच साल की अवधि वाली स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यह निवेश आपको बेहतर रिटर्न तो दिलाते ही हैं. टैक्स बचत भी कराते हैं. साथ ही आपके पैसे की सेफ्टी की भी गारंटी होती है.
5 साल का टाइम डिपोजिट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस (post office) में एफडी के तौर पर पहचानी जाने वाली निवेश स्कीम है- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Account). पोस्ट ऑफिस में आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए टाइम डिपोजिट करा सकते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल के लिए टाइम डिपोजिट में मिलेगा. फिलहाल इस स्कीम में 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है. मिनिमम 1000 रुपये में आप यह अकाउंट ओपन करा सकते हैं. 100 के मल्टीपल में चाहें आप जितनी मर्जी निवेश कर सकते हैं. 5 साल के इस टाइम डिपोजिट स्कीम के तहत इनकम टैक्स छूट का बेनिफिट भी मिलता है.
5 साल का रेकरिंग डिपॉजिट (RD)
पांच साल के लिए निवेश करने के लिए एक खास स्कीम पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (5-Year Post Office RD) है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. इस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए से अकाउंट खोल सकते हैं. आप 10 के मल्टीपल में कोई भी रकम जमा करा सकते हैं. मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
5 साल की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट 8वीं इश्यू (5 year post office NSC) में कम से कम पांच साल तक लॉक-इन पीरिएड होता है. यानी कि निवेश के पांच साल बाद ही आप इसे निकाल पाएंगे. एनएससी (NSC) में निवेश एकदम सुरक्षित है. NSC में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में फिलहाल ब्याज दर 6.8% है. इस स्कीम में न्यूनतम आप 1,000 रुपए निवेश कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. निवेश राशि की कोई लिमिट नहीं है.