इस सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, सालाना मिलते हैं 36,000 रुपए- अब तक 46 लाख लोग कर चुके हैं अप्लाई
PM Shram Yogi Mandhan Yojana: इस योजना में आपका पैसा न तो कभी डूबेगा और न हीं आपको रिटायरमेंट में कभी फाइनेंशियली दिक्कत होगी. अब तक 46,17,653 लोग प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए एनरॉल कर चुके हैं.
PM Shram Yogi Mandhan Yojana: अगर आप इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं (Investment Planning) और बढ़िया स्कीम ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर बेस्ट हैं. हम आपके लिए सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana) लेकर आए हैं. इसमें आपका पैसा न तो कभी डूबेगा और न हीं आपको रिटायरमेंट में फाइनेंशियली दिक्कत होगी. (Retirement planning) इस स्कीम में अब लोग 46 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं.
अब तक इतने लोगों ने किया इस स्कीम में भरोसा
इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, अब तक 46,17,653 लोग प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए एनरॉल कर चुके हैं. इस स्कीम की खासियत ये है कि इसमें सरकार की तरफ से कंट्रीब्यूशन जमा किया जाता है. इसका मतलब आप जितनी रकम इसमें जमा करते हैं उतनी ही सरकार भी करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
ये लोग उठा सकते हैं इस स्कीम में फायदा
PMSYM के अनुसार, इस स्कीम का फायदा केवल 18 साल से ज्यादा या फिर 40 साल के कम उम्र वाले लोग उठा सकते हैं. इस स्कीम में उम्र के हिसाब से ही किस्त की राशि तय की जाती है. वहीं अगर आपकी सैलरी 15 रुपए से कम है, तो आप तो सरकार की इस सोशल सिक्योरिटी पेंशन स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. इसके अलावा इस योजना में आप 55 रुपए से लेकर 220 रुपए के बीच राशि इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस पेंशन फंड को भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से मैनेज किया जाता है.
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए आपको पास अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) की जरूरत होती है. इसके अलावा ये सुविधा उन सभी अकाउंट होल्डर्ड के लिए वैलिड होगी, जिस बैंक में प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की सुविधा मिलती है. बस आपको अपने अकाउंट का IFSC कोड सब्मिट कराना होगा.
कम उम्र में जुड़ने पर होगा ज्यादा फायदा
PMSYM स्कीम्स से जुड़ने के बाद 60 साल की उम्र हो जाने के बाद मंथली आपको पेंशन मिलती है. साथ ही इस स्कीम से जुड़े लोगों को मंथली 3-3 हजार रुपए यानी साल में 36 हजार रुपए पेंशन जी जाती है. PMSYM स्कीम्स की खासियत ये है कि इससे जितनी कम उम्र में जुड़ते हैं, उतना फायदा होता है. यानी की जिनकी उम्र 18 साल है और वो इस स्कीम से जुड़ता है, तो उसे सरकार की तरफ से 55 रुपए ही देने होंगे. वहीं 40 की उम्र वाले लोगों को केवल 300 रुपए का मंथली कंट्रीब्यूशन करना होगा.
02:52 PM IST