1 करोड़ से अधिक लोग PMSYMY के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा पेंशन का लाभ
सरकार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएमएसवाईएम) के तहत अप्रैल के अंत तक एक और करोड़ पंजीकरण होने का अनुमान है.
श्रम योगी मानधन योजना के तहत एक करोड़ लोगों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान (फाइल फोटो)
श्रम योगी मानधन योजना के तहत एक करोड़ लोगों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान (फाइल फोटो)
सरकार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएमएसवाईएम) के तहत अप्रैल के अंत तक एक और करोड़ पंजीकरण होने का अनुमान है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन देने का प्रावधान है. इस योजना की शुरुआत पिछले महीने हुई थी.
अब तक 25 लाख से अधिक का हुआ पंजीकरण
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिनेश त्यागी ने कहा, ‘‘हम इस योजना के तहत पहले ही असंगठित क्षेत्र के 25.36 लाख लोगों को पंजीकृत कर चुके हैं. हम हर रोज करीब एक लाख लोगों का पंजीकरण हो रहा है. हमें उम्मीद है कि अप्रैल, 2019 के अंत तक एक करोड़ लोगों का पंजीयन कर लिया जाएगा.’’
जागरूकता बढ़ाने से पंजीकरण में आएगी तेजी
उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के बीच योजना के बारे में जागरूकता बढ़ने के साथ ही प्रतिदिन पंजीकरण में तेजी आएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस साल दिसंबर के अंत तक योजना के तहत पांच करोड़ कामगारों का पंजीकरण पूरा होने की उम्मीद है.’’
TRENDING NOW
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
अगले पांच सालों में 10 करोड़ का लक्ष्य
त्यागी ने कहा कि अगले पांच साल में योजना के तहत 10 करोड़ लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ने के बाद लक्ष्य को पाना मुश्किल नहीं होगा.
12:22 PM IST