PM Kisan: किसी भी दिन आ सकता है 13वीं किस्त का पैसा, इस तरह लाभार्थी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
PM Kisan: अभी तक सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में किसी भी दिन पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में आ सकता है.
PM Kisan: किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के आर्थिक स्तर को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं. ये 6000 रुपए दो-दो हजार की किस्त में दिए जाते हैं. केंद्र सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त को जारी कर सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में किसी भी दिन पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में आ सकता है. अगर आप भी 13वीं किस्त का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस तरह के चेक कर सकते हैं कि आप लाभार्थी हैं या नहीं.
लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम
- सबसे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- दाएं हाथ की तरफ बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- कैप्चा कोड दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूरी
TRENDING NOW
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान सम्मान के अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना को भी लॉन्च करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक कराना अनिवार्य', क्या आपके पास भी आया ये मैसेज, जानिए क्या करना होगा
पीएम किसान निधि के लिए करना होगा ये काम
पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कते लिए राशन कार्ड की कॅापी जमा करनी होगी. ध्यान रहे कि किसानों को राशन कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं देना है. राशन कार्ड की सॅाफ्ट कॅापी का पीडीएफ ही जमा करना होगा. इसके लिए आपको PM Kisan योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आप को राशन कार्ड की सॅाफ्ट कॅापी की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करनी होगी. राशन कार्ड की कॉपी जमा नहीं कराने पर किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
07:47 PM IST