गुड न्यूज! PM Kisan की 16वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस तारीख को जारी होगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा
pmkisan.gov.in: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों का इंतजार खत्म हो गया है. 16वीं किस्त का पैसा जल्द ही उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से तारीख का ऐलान कर दिया गया है. पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे.
PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों के लिए गुड न्यूज है. 16वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है. 16वीं किस्त का पैसा जल्द ही उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सरकार ने इसकी तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे.
कब जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्त?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 16वीं किस्त जारी करेंगे. इस बार 8 करोड़ से राशि जारी की जाएगी. इसे DBT के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते में डाला जाएगा. बता दें, किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपए के तौर पर दी जाती है. कुल 3 किस्त जारी की जाती है.
5 साल में दिए गए 2.80 लाख करोड़ रुपए
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 5 साल पूरे हो गए हैं. पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 15 किस्त का पैसा दिया जा चुका है. इस बार 16वीं किस्त जारी की जाएगी. सरकार के ऐलान से किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. 16वीं किस्त का पैसा 28 फरवरी 2024 को रिलीज होगा. 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से देशभर के 8.11 करोड़ किसानों को 15वीं किस्त के 18.61 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे.
03:51 PM IST