PM KISAN: सरकार के इस फैसले से टूट जाएगा किसानों का दिल, कृषि मंत्री ने संसद में दिया पीएम किसान पर ये ताजा अपडेट
PM KISAN: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत क्या किसानों को मिलने वाली 6,000 रुपये की राशि में इजाफा किया जा रहा है? कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे लेकर संसद में जानकारी दी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
PM KISAN: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. यह राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है. PM-KISAN को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था. लेकिन क्या सरकार PM-KISAN के तहत किसानों को मिलने वाली सहायता राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने की योजना बना रही है? सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के तहत मौजूदा राशि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
कृषि मंत्री ने संसद में बताई पूरी बात
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मंगलवार को लोकसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि सरकार के पास PM-KISAN की सहायता राशि को बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है.
किसानों को मिली सहायता राशि
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तोमर ने संसद में बताया कि इस साल 30 जनवरी तक किसानों को 2,24 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सहायता राशि के रूप में दी जा चुकी है. PM-KISAN एक सेंट्रल सेक्टर की स्कीम है जिसमें केंद्र सरकार से 100 प्रतिशत वित्त पोषण होता है. राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करता है जो योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के पात्र हैं.
कब आएगी PM Kisan की 13वीं किस्त?
PM kisan 13th Installment अभी जारी होनी है. इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. लेकिन, उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में 13 वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) जल्द जारी करेंगे. इसमें कुल 13 करोड़ किसान परिवारों को पैसा मिलना है. हालांकि, इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:53 PM IST