देश के करोड़ों किसानों को कब मिलेगी PM Kisan की अगली किस्त? 16वीं किस्त के पहले करा लें ये काम
PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी किसानों को 16वीं किस्त के पहले ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
PM Kisan 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के सभी लाभार्थी किसानों के जरूरी खबर है. सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी करने का काम प्रगति पर है. किसानों को साल में पीएम किसान निधि के तीन किस्त हर चार महीने में मिलते हैं. हालांकि, इसके लिए सभी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर किसानों को 16वीं किस्त के 2,000 रुपये बैंक खाते में जमा नहीं होंगे. इसलिए सभी योग्य पात्र किसान समय रहते अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
ऐसे कराएं ई-केवाईसी
- पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
- किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं.
- किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.
फेस ऑथेंटिकेशन से e-KYC
आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का उपयोग करके अपने चेहरे की एक तस्वीर देनी होगी और फिर आपकी पहचान जांची जाएगी. आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज आदि को साथ ले जाना होगा.
कब आनी है पीएम किसान की अगली किस्त?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
जनवरी-फरवरी 2024 में PM Kisan की 16th Installment आनी है. हालांकि, इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) का पैसा जारी करेंगे. इसमें 13 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को फायदा मिल सकता है. हालांकि, इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा.
क्या है PM Kisan Yojana?
PM Kisan samman nidhi yojana के तहत लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपए दिए जाते हैं. सालाना ये राशि 6000 रुपए है. इसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. साल में कुल 3 किस्त प्रधानमंत्री मोदी खुद बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं. केंद्रीय बजट 2023-24 में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11.4 करोड़ किसानों को 2.2 लाख करोड़ रुपए का नकद हस्तांतरण किया गया.
12:07 PM IST