पता नहीं चलता Salary आते ही कहां चली जाती है? तो आपके लिए ही बना है 50-30-20 फॉर्मूला, जमा हो जाएंगे ढेर सारे पैसे
Written By: अनुज मौर्या
Sun, Jul 07, 2024 11:28 AM IST
हर नौकरीपेशा शख्स के साथ एक बड़ी दिक्कत ये होती है कि वह महीने भर सैलरी (Salary) का इंतजार करता है और सैलरी आते ही कहां चली जाती है, पता ही नहीं चलता. ऐसे में जरूरत है कि हर महीने के लिए सैलरी का एक बजट बनाया जाए और उसी हिसाब से पैसे खर्च किए जाएं. मंथली बजट बनाने के लिए आप 50-30-20 फॉर्मूले की मदद ले सकते हैं, जिससे आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) बेहतर हो जाएगी और आपके पास काफी सारे पैसे जमा हो जाएंगे.
1/7
क्या है 50-30-20 फॉर्मूला?
50-30-20 फॉर्मूले की शुरुआत अमेरिकी सीनेट और टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल एलिजाबेथ वॉरेन ने की थी. इसके बारे में उन्होंने अपनी बेटी के साथ मिलकर 2006 में अपनी किताब All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan में लिखा. इसके तहत उन्होंने अपनी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटा - जरूरत, चाहत और बचत.
2/7
इन चीजों पर खर्च करें 50%
TRENDING NOW
3/7
30% हिस्से के लिए नियम
4/7
बचा हुआ 20% हिस्सा यहां करें खर्च
5/7
एक उदाहरण से समझते हैं नियम को
6/7
यहां खर्च करें 15 हजार रुपये
7/7