पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो आपके साथ क्या होगा? वसूली के लिए बैंक जरूर उठाते हैं ये एक्शन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Dec 07, 2024 07:30 AM IST
Bank Personal Loan: पर्सनल लोन, एक तरह से हमें तत्काल वित्तीय मदद देता है, लेकिन क्या होता है जब हम इस लोन की किस्तों का भुगतान नहीं कर पाते? इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पर्सनल लोन की किस्तें न चुकाने पर बैंक आपके साथ क्या कर सकते हैं. एक फोटो गैलरी के जरिए हम आपको इन गंभीर परिणामों को समझाएंगे, जो लोन डिफॉल्ट के बाद हो सकते हैं.
1/10
बैंक की पहली रिमाइंडर नोटिस
जब कोई उधारी चुकता नहीं करता है, तो बैंक सबसे पहले रिमाइंडर नोटिस भेजते हैं. ये नोटिस ईमेल, पत्र या फोन कॉल के माध्यम से हो सकते हैं, जिनमें उधारी की बकाया राशि के बारे में सूचित किया जाता है. इन रिमाइंडरों का उद्देश्य उधारी चुकता करने का एक आखिरी मौका देना है, ताकि गंभीर कदम उठाने से पहले भुगतान किया जा सके.
2/10
लेट पेमेन्ट फीस
TRENDING NOW
3/10
क्रेडिट स्कोर पर असर
पर्सनल लोन का भुगतान न करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर पड़ता है. बैंक आपके बकाए भुगतान की जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को देते हैं, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर घट सकता है. एक घटित क्रेडिट स्कोर भविष्य में लोन लेने की प्रक्रिया को कठिन बना सकता है, क्योंकि इससे यह प्रतीत होता है कि आप एक उच्च जोखिम वाले उधारकर्ता हैं.
4/10
कानूनी कार्रवाई: कोर्ट केस और रिकवरी
5/10
सैलरी से कटौती
कई बार, बैंक कोर्ट के आदेश के बाद आपके वेतन से सीधी कटौती कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपकी मासिक सैलरी से एक निश्चित हिस्सा बैंक द्वारा काटा जाएगा. यह कदम आमतौर पर तब उठाया जाता है जब बैंक को कोर्ट से आदेश मिलता है. यह आपकी वित्तीय स्थिति पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है, क्योंकि अब आपके पास पूरी सैलरी नहीं होगी.
6/10
संपत्ति की जब्ती
7/10
डेब्ट कलेक्शन एजेंसी का हस्तक्षेप
8/10
बैंक खाता फ्रीज करना
9/10
को-साइनर्स के लिए परिणाम
10/10