PPF Investment: ध्यान दें- बंपर मुनाफे के लिए याद रखें महीने की ये 'खास' तारीख, चूक गए कर बैठेंगे अपना नुकसान
Written By: शुभम् शुक्ला
Mon, May 30, 2022 10:19 AM IST
PPF Investment: पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (Public Provident Fund) अकाउंट खोल तो लिया लेकिन हर महीने पैसे जमा करने में थोड़े लापरवाह हैं. लेकिन, इस लापरवाही का आपको ही नुकसान होगा. इसके पीछे खास वजह है. बेहतर होगा कि पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) में हर महीने एक तय तारीख में पैसे जमा करें. अगर आप हर महीने खुद बैंक, पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर पैसा जमा नहीं कर सकते हैं तो ऑनलाइन ऑप्शन भी ले सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और निवेश पर फायदा भी ज्यादा मिलेगा. अब समझते हैं कैसे...
1/7
महीने की 5 तारीख याद रखना जरूरी
अगर आप हर महीने इंस्टॉलमेंट के जरिए PPF में अमाउंट जमा करते हैं और चाहते हैं कि इसका आपको पूरा फायदा मिले तो महीने की 5 तारीख याद रखना जरूरी है. वह इसलिए कि हर महीने की 5 तारीख को ही बेस मानकर PPF पर ब्याज की गणना होती है. PPF अकाउंट पर ब्याज का कैलकुलेशन महीने के 5वें दिन तक मौजूद मिनिमम बैलेंस पर किया जाता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि PPF में जमा का पूरा फायादा लिया जाए तो इसमें हर महीने 5 तारीख से पहले पैसा जमा कर दें. ऐसा होने पर अकाउंट में डिपॉजिट पर नया इंस्टॉलमेंट जुड़ जाएगा.
2/7
उदाहरण से समझें- कैसे होता है कैलकुलेशन
TRENDING NOW
3/7
क्यों तारीख के हिसाब से कैलकुलेशन है जरूरी
4/7
ब्याज का पूरा फायदा कैसे मिलेगा?
5/7
ECS से पैसा जमा
इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सिस्टम यानी (ECS) के रूप में यह ऑनलाइन पैसे जमा करने का ऑप्शन है. इसमें एक बैंक से दूसरे खाते में एक तय रकम को हर महीने यानी नियमित रूप से ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके लिए आपको बैंक में ईसीएस के लिए अप्लाई करना होता है. एक बार ईसीएस एक्टिव होने के बाद पीपीएफ अकाउंट में आपके बैंक खाते से तय समय में पैसा खुद ही ट्रांसफर होता रहेगा.
6/7
NEFT से कर सकते हैं जमा
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर यानी NEFT ऑनलाइन पैसे जमा करने का एक ऑनलाइन ऑप्शन है. इसका उपयोग नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है. इस माध्यम से पीपीएफ में पैसा जमा करने के लिए आपके पास अपना पीपीएफ अकाउंट नंबर और उस बैंक ब्रांच का IFSC कोड होना जरूरी होता है, जिसमें आपका पीपीएफ खाता है. एनईएफटी से आप कुछ समय में ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
7/7