FD Rates: इन 3 बैंकों ने रिवाइज किए एफडी रेट्स, आपको मिलेगा 8.05% तक का ब्याज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Oct 05, 2024 11:18 AM IST
अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ बैंकों ने अपने एफडी रेट्स (FD Rates) में बदलाव किया है. तमाम बैंक बीच-बीच में एफडी की दरों को रिवाइज करते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में Punjab National Bank, Punjab & Sindh और Bank of Baroda ने एफडी की दरों को रिवाइज किया है. अब ग्राहकों को एफडी पर 8.05 फीसदी तक का ब्याज मिल सकेगा. हालांकि, यह सभी ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी.
1/9
1- पंजाब नेशनल बैंक
2/9
2- पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक की तरफ से लोगों को 2.80 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यह ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए दिया जाता है. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 222 दिन, 333 दिन, 444 दिन, 666 दिन और 999 दिन की अवधि पर 0.15 फीसदी का और भी अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. यह दरें 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हो चुकी हैं.
TRENDING NOW
3/9
3- बैंक ऑफ बड़ौदा
4/9
FD के हैं 5 फायदे
बैंकों का फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) निवेश का एक भरोसेमंद ऑप्शन है. FD में निवेश की सुविधा 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए मिलती है. बैंकों में डिपॉजिट पर भरोसा रहने के साथ-साथ इस पर एक निश्चित ब्याज आपको तय समय पर मिलती है. उस वक्त बाजार के हालात चाहे जो हों डिपॉजिट पर तय ब्याज मिलेगा. FD की सिर्फ इतनी ही खासियत नहीं है, बल्कि कई ऐसे फायदे हैं, जिन्हें हमें जानना चाहिए. आइए ऐसे ही 5 तगड़े फायदों के बारे में जानते हैं.
5/9
1- इमरजेंसी में निकाल सकते हैं पैसा
FD करने के बाद आपके पास मौका रहता है कि मैच्योरिटी से पहले भी पैसा निकला सकते हैं. हालांकि, प्री-मैच्योर विड्रॉल के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है. अलग-अलग बैंकों में यह अलग-अलग होता है. अमूमन यह एक फीसदी तक हो सकता है. FD की इसी खासियत के चलते इसे लिक्विड निवेश भी कहा जाता है. अगर अचानक कोई इमरजेंसी आ जाए तो आप तुरंत FD से पैसा निकाल सकते हैं.
6/9
2- लोन भी मिल जाएगा
FD की एक खासियत यह भी है कि आप इसके बदले लोन ले सकते हैं. अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत आ जाए तो बिना FD को तुड़वाए आप इसके बदले लोन ले सकते हैं. आमतौर पर जितने रुपये की FD होती है, उसका 90 फीसदी तक लोन के रूप में आसानी से मिल जाता है. अमूमन FD के एवज में मिलने वाले लोन पर ब्याज इअ से एक फीसदी ज्यादा होता है.
7/9
3- मिलता है निश्चित ब्याज
FD पर ब्याज दरों में बदलाव का असर नहीं होता है. एक बार जिस ब्याज दर FD में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटीड मिलेगा. इस दौरान, अगर ब्याज दर कम होती है तो भी तय ब्याज ही मिलेगा. अगर इस दौरान बैंक अपनी ब्याज दर को बढ़ा देती है तो निवेशक को इसका फायदा नहीं मिलता है. वहीं, अगर घटा भी दें तो निवेशक को कोई नुकसान होगा.
8/9
4- FD के कई ऑप्शन
9/9