बिना टिकट ट्रेन में सफर? TTE ने पकड़ा तो देना ही पड़ेगा इतना जुर्माना, मना किया तो...
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Oct 04, 2024 05:54 PM IST
Without Train Ticket Railway Rules: त्योहारों के सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट पाना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं है. दरअसल, इस दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स की संख्या में कई गुना तक इजाफा हो जाता है. लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि आप बिना टिकट ट्रेन की सवारी करने लगे. ऐसा करते पकड़े जाने पर टीटीई आपके ऊपर जुर्माना लगा सकता है. वहीं, कुछ स्थिति में आपको कारावास की सजा भी हो सकती है. ऐसी स्थिति में किसी परेशानी में फंसने के पहले जान लीजिए पूरी बात.
1/7
किस धारा में लगता है जुर्मना?
2/7
कितना लगता है जुर्माना?
TRENDING NOW
3/7
इस स्थिति में लग सकता है ज्यादा जुर्माना
4/7
प्लेटफॉर्म टिकट कम कर सकती है जुर्माना
5/7
क्या जुर्माना भरने के बाद सीट मिल सकती है?
6/7