PICS: जानिए RBI क्रेडिट पॉलिसी की 10 बड़ी बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Feb 05, 2021 04:31 PM IST
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज को नई क्रेडिट पॉलिसी (RBI Credit Policy) का ऐलान किया है. इस बार भी आरबीआई (Reserve Bank of India) ने ब्याज दरों (Policy Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है. हर बार की तहर इस बार भी रेपो रेट (Repo Rate) 4% पर बरकरार है जबकि रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35 फीसदी पर स्थिर है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को इसकी घोषणा. आम बजट 2021 (Budge 2021) पेश होने के बाद पहली बार RBI ने क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा की है. मौद्रिक नीति समिति (Monetary policy committee) की बैठक 3 से 5 फरवरी को हुई. बैठक में नीतिगत दरों को चार फीसद पर Unchanged रखने का फैसला किया गया.
1/5
RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया
2/5
क्रेडिट पॉलिसी में RBI गवर्नर
TRENDING NOW
3/5
RBI क्रेडिट पॉलिसी में गवर्नर शक्तिकांत दास
4/5