Tax बचाने के लिए LIC लाई एक और आकर्षक पॉलिसी, जानिए कितनी रहेगी फायदेमंद
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 17, 2021 12:02 PM IST
LIC Bachat Plus Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई योजना बचत प्लस (LIC Bachat Plus Plan) पेश की है. इसमें सुरक्षा के साथ बचत की भी सुविधा है. कंपनी ने कहा कि योजना 5 साल में मैच्योर होगी. पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मौत होने पर उसके घरवालों को मैच्योरिटी से पहले फाइनेंशियल सपोर्ट देती है.
1/5
LIC की बचत योजना
2/5
पहले आई थी जीवन बीमा ज्योति स्कीम
LIC Bachat Plus Plan : LIC ने कुछ समय पहले ही जीवन बीमा ज्योति स्कीम (Jeevan Bima Jyoti Scheme) शुरू की थी. यह एक गैर-संबद्ध, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत योजना है. इसमें पॉलिसीधारक को संरक्षण के साथ बचत का भी विकल्प मिलता है. इस योजना का नाम ‘बीमा ज्योति’ है. इस योजना के तहत मैच्योरिटी पर एकमुश्त पेमेंट मिलेगा. साथ ही पॉलिसीधारक के असमय निधन पर उसके परिजनों को वित्तीय समर्थन भी मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
20 साल की पॉलिसी
LIC Bachat Plus Plan : हरेक पॉलिसी साल के अंत में मूल बीमित रकम पर प्रति हजार रुपये पर 50 रुपये अतिरिक्त जुड़ेंगे. LIC ने कहा कि इसमें न्यूनतम मूल निश्चित बीमित रकम एक लाख रुपये होगी. इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकेगी. 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम के व्यक्ति यह पॉलिसी ले सकेंगे.
4/5