Pet insurance : अपने पालतू जानवर का करवा सकते हैं बीमा, गुम होने या बीमार हो जाने पर मिलेगा कवर
Pet insurance आपके पालतू जानवर को कई परेशानियों से बचा सकता है. साथ ही ये सुनिश्चित करता है कि आप अपने पालतू जानवर को एक सिक्योर जीवन दे सकें.
जब इंसान अचानक बीमार हो जाता है या किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं, तो अक्सर इलाज के लिए अच्छा खासा खर्चा आ जाता है. इससे बचने के लिए लोग हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस जैसे कई कवर लेकर रखते हैं. ताकि मुश्किल समय में आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े. ठीक इसी तरह हम अपने पालतू जानवर को भी सिक्योर कर सकते हैं. जिससे कि मुश्किल समय में हमें पीछे मुड़कर न देखना पड़े.
क्या है Pet insurance
पालतू मवेशियों और डेयरी पशुओं के लिए बीमा आपने सुना ही होगा. ठीक वैसे ही आप अपने पालतू जानवर के लिए भी बीमा ले सकते हैं. लोग अपने पालतू कुत्तों पर सालाना करीब 80,000 रुपयों तक खर्च कर देते हैं. कई महंगी ब्रीड के जानवर अगर खो जायें तो यह भावनात्मक दुःख के साथ-साथ एक बड़ा आर्थिक झटका भी है. इसके अलावा जानवर की सर्जरी या मेडिकल ट्रीटमेंट के खर्च भी आप Pet insurance के जरिये कवर कर सकते हैं. बाहरी देशों में Pet insurance पहले से ही एक बड़ा उद्योग है. लेकिन पालतू जानवरों के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि के चलते, भारत में भी Pet insurance लेना एक जरूरी विषय बन जाता है.
ये कंपनियां देती हैं कुत्तों का इंश्योरेन्स
सरकारी कंपनी जैसे कि New India Assurance, United India Insurance और Oriental Insurance मवेशियों का इंश्योरेन्स देती हैं लेकिन यहां आपको केवल डेथ बेनिफिट मिलता है. लेकिन कुछ प्राइवेट कंपनी जैसे कि, Bajaj Allianz General Insurance, Digit Insurance, Vetina Pawtect आपको ना सिर्फ मौत बल्कि बीमारी और गुम हो जाने की स्तिथि में भी कवर देती हैं.
कवर का प्रीमियम कितना रहता है
ये कवर प्लान कुत्ते की नस्ल, उम्र और लिंग (मेल-फीमेल) पर निर्भर करता है. 8 हफ्ते से 2 साल तक के कुत्ते के लिए आपको सामन्य कवर 1,500 रूपए से 3,500 रुपए सालाना में मिल सकता है.
अगर New India Assurance कि बात की जाये तो यहां प्रीमियम की लिमिट सम इंश्योर्ड के 5 प्रतिशत है. वहीँ Oriental Insurance में ये 6 प्रतिशत है.